ETV Bharat / city

हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान, युवाओं-बागवानों पर मेहरबान केजरीवाल - हिमाचल में आप की 6 गारंटी

हिमाचल विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 6 गारंटियों का ऐलान किया है. आज मंडी में रैली के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia visit himachal) प्रदेश की जनता को 5वीं और 6वीं गारंटी दी. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान.
हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान.
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 5:53 PM IST

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 10 गारंटियों का ऐलान किया (AAP Guarantee in Himachal) है. आज मंडी शहर के संस्कृति संदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia visit himachal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने यह गांरटियां दी. इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर बेरोजगार व्यक्ति को 3 हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता देगी. यह भत्ता तब तक दिया जाएगा जब तक उसे रोजगार और नौकरी नहीं मिलती.

आम आदमी पार्टी 6 लाख लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देगी. वहीं, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे. व्यापारियों के लिए भय का माहौल समाप्त किया जाएगा व व्यापारी एडवाइजरी बोर्ड बनाया जाएगा. व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया जाएगा. इसके अलावा व्यापारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे. इससे घर पर आकर समस्या का समाधान किया जाएगा. हर पंचायत को हर साल 10 लाख की ग्रांट दी जाएगी.

हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान.

प्रधान को हर महीने 10 हजार वेतन दिया जाएगा. बागवानों और किसानों को उचित समर्थन मूल्य व सेब की पैकिंग के लिए मटेरियल का उत्पादन प्रदेश में ही किया जाएगा. वहीं बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. बुजुर्गों को उनके मनपसंद स्थान पर ले जाया जाएगा. इस तीर्थ यात्रा का सारा खर्चा आम आदमी पार्टी की सरकार उठाएगी. बता दें कि इससे पूर्व आम आमदी पार्टी ने हिमाचल की जनता को 4 गांरटियां दी थी. जिसमें शिक्षा की गांरटी, स्वास्थ्य सुविधाओं की गांरटी, सेना और पुलिस के जवानों की शहादत पर 1 करोड़ की सम्मान राशि व 18 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने की गांरटी शामिल है.

हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान.
हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, कल से दो दिन के हिसार दौरे पर हैं दिल्ली के सीएम

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 10 गारंटियों का ऐलान किया (AAP Guarantee in Himachal) है. आज मंडी शहर के संस्कृति संदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia visit himachal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने यह गांरटियां दी. इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर बेरोजगार व्यक्ति को 3 हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता देगी. यह भत्ता तब तक दिया जाएगा जब तक उसे रोजगार और नौकरी नहीं मिलती.

आम आदमी पार्टी 6 लाख लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देगी. वहीं, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे. व्यापारियों के लिए भय का माहौल समाप्त किया जाएगा व व्यापारी एडवाइजरी बोर्ड बनाया जाएगा. व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया जाएगा. इसके अलावा व्यापारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे. इससे घर पर आकर समस्या का समाधान किया जाएगा. हर पंचायत को हर साल 10 लाख की ग्रांट दी जाएगी.

हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान.

प्रधान को हर महीने 10 हजार वेतन दिया जाएगा. बागवानों और किसानों को उचित समर्थन मूल्य व सेब की पैकिंग के लिए मटेरियल का उत्पादन प्रदेश में ही किया जाएगा. वहीं बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. बुजुर्गों को उनके मनपसंद स्थान पर ले जाया जाएगा. इस तीर्थ यात्रा का सारा खर्चा आम आदमी पार्टी की सरकार उठाएगी. बता दें कि इससे पूर्व आम आमदी पार्टी ने हिमाचल की जनता को 4 गांरटियां दी थी. जिसमें शिक्षा की गांरटी, स्वास्थ्य सुविधाओं की गांरटी, सेना और पुलिस के जवानों की शहादत पर 1 करोड़ की सम्मान राशि व 18 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने की गांरटी शामिल है.

हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान.
हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, कल से दो दिन के हिसार दौरे पर हैं दिल्ली के सीएम

Last Updated : Sep 9, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.