मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह के गृह विधानसभा क्षेत्र में सरकारी विभागों में कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों के करीब 600 पद रिक्त पड़े हैं. इस बात का खुलासा धर्मपुर से जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह द्वारा एकत्रित की गई आरटीआई में हुआ है. शनिवार को मंडी से जारी एक मीडिया बयान में भूपेंद्र सिंह ने इसके बारे में जानकारी दी.
भूपेंद्र सिंह बताया कि मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में लगभग 600 के करीब पद रिक्त पड़े हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, कृषि व परिवहन विभाग की हालत बहुत ही खराब है. माकपा नेता ने आरोप लगाया कि धर्मपुर से संबंध रखने वाले कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह खाली पोस्टों को भरने में नाकाम रहे हैं जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. माकपा ने हिमाचल प्रदेश सरकार से धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है.
भूपेंद्र सिंह ने एकत्र की गई आरटीआई के आधार पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 160 पद खाली पड़े हैं जिसके कारण यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो रही है. किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब और एक्सरे तकनीशियन नहीं हैं. संधोल, धर्मपुर और टिहरा अस्पतालों में पूरी सुविधायें उपलब्ध नहीं है. आयुर्वेद विभाग में 10 डॉक्टरों के पद खाली हैं और अधिकांश डिस्पेंसरियों के अपने भवन नहीं हैं.
इसके अलावा शिक्षा विभाग में 70 पद खाली हैं जिनमें 58 जेबीटी अध्यपकों के पद रिक्त हैं और अन्य पद भी खाली हैं. जलशक्ति विभाग (Jal Shakti Department Himachal Pradesh) में 55 पद खाली हैं और 270 पद समाप्त कर दिये हैं और इनके बदले कम वेतन पर ऑउटसोर्स आधार पर मजदूर भर्ती करके काम करवाया जा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग में 85 पद पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों और ग्रामीण रोजगार सेवकों आदि रिक्त पड़े हैं.
परिवहन विभाग में 45 पद खाली हैं और 44 बसें धर्मपुर डिपो में कम हैं. हर घर को बिजली देने वाले विद्युत विभाग में 115 पद खाली पड़े हैं और यहां पर भी ऑउटसोर्स आधार पर रखे मजदूरों से काम चलाया जा रहा है. सबसे ज्यादा खस्ता हालत कृषि विभाग की है जिसमें सात में से छह कृषि प्रसार अधिकारियों के पद खाली पड़े हैं और बागवानी विभाग में पांच पद खाली पड़े हैं. लोक निर्माण विभाग में 20 पद और राजस्व विभाग में आठ पद खाली हैं. पशुपालन विभाग में 11 पद खाली पड़े हैं जिन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार नहीं भर रही है.
ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी का दावा: 3 दिन में 3 हजार से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़े, भ्रामक आंकड़ों के आरोपों को बताया झूठा