ETV Bharat / city

जोगिंदरनगर में 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, जिला में एक्टिव मामलों की संख्या हुई आठ

जिला मंडी के जोगिंदर नगर में दिल्ली से लौटा टैक्सी ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति तीन जुलाई को अपनी पत्नी के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली से कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचा था.

कोरोना संक्रमित
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:08 PM IST

मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार बढ़ते मामलों से सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है. ताजा मामला मंडी जिला के उपमंडल जोगिंदर नगर के चौंतड़ा में सामने आया है. मामले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

संक्रमित जोगिंदर नगर के चौंतड़ा के गांव हरड़ भेड़ का रहने वाला है और नई दिल्ली में बतौर ट्रैक्सी चालक कार्य करता था. कोरोना संक्रमित व्यक्ति तीन जुलाई को अपनी पत्नी के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली से कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचा था.

इसके बाद किराए की टैक्सी कर जोगिंदर नगर पहुंचा था. रेड जोन से आने के कारण दोनों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई को कोविड सैंपल लिए गए थे. वहीं, सोमवार को व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जोगिंदर नगर के चौंतड़ा में एक 50 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं.

बता दें कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो चुकी है, जिनमें 30 लोग ठीक हो चुके हैं और आठ केस एक्टिव हैं. इसके अलावा जिला में दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार बढ़ते मामलों से सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है. ताजा मामला मंडी जिला के उपमंडल जोगिंदर नगर के चौंतड़ा में सामने आया है. मामले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

संक्रमित जोगिंदर नगर के चौंतड़ा के गांव हरड़ भेड़ का रहने वाला है और नई दिल्ली में बतौर ट्रैक्सी चालक कार्य करता था. कोरोना संक्रमित व्यक्ति तीन जुलाई को अपनी पत्नी के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली से कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचा था.

इसके बाद किराए की टैक्सी कर जोगिंदर नगर पहुंचा था. रेड जोन से आने के कारण दोनों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई को कोविड सैंपल लिए गए थे. वहीं, सोमवार को व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जोगिंदर नगर के चौंतड़ा में एक 50 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं.

बता दें कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो चुकी है, जिनमें 30 लोग ठीक हो चुके हैं और आठ केस एक्टिव हैं. इसके अलावा जिला में दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.