ETV Bharat / city

करसोग में भारी बारिश से 25 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त, कई क्षेत्रों में गहराया जल संकट - Jal shakti department Karsog

करसोग और साथ लगते ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश (Heavy rain in Karsog) से 25 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई (Water schemes damaged in Karsog) हैं. जिससे उपमंडल के तहत कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है. भारी बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग को भी एक ही दिन में 1.20 करोड़ की चपत लगी है. वहीं विभाग क्षतिग्रस्त हुई इन पेयजल सप्लाई को बहाल करने में जुट हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

करसोग में भारी बारिश
करसोग में भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 5:14 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग और साथ लगते ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश (Heavy rain in Karsog) से 25 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई (Water schemes damaged in Karsog) हैं. जिससे उपमंडल के तहत कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है. यहां नगर पंचायत परिधि समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी सप्लाई न मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं भारी बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग को भी एक ही दिन में 1.20 करोड़ की चपत लगी है. वहीं शुक्रवार को मौसम खुलते ही जल शक्ति विभाग पेयजल सप्लाई को बहाल करने में जुट गया है.

विभाग का दावा है कि 2 से 3 दिनों में पेयजल योजनाओं को री स्टोर किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग की 10 सिंचाई योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. भारी बरसात की वजह से जो बड़ी पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, इसमें कांडा टकरोल, भनेरा पारला, फाननी मतेहल , सनोई , माटल नाटोगी, महसू मकनेरी, देवबडियोगी जस्सल साविंधार आदि प्रमुख है. इन योजनाओं से करसोग के तहत अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति होती है. जिससे अब हजारों की आबादी को भरी बरसात में पेयजल समस्या से जूझ रही है.

वहीं, बारिश से पेयजल योजनाओं को हुए नुकसान की रिपोर्ट विभाग ने सरकार को भेज दी है. जल शक्ति विभाग करसोग (Jal shakti department Karsog) डिवीजन के अधिशाषी अभियंता रजत गर्ग एक दिन पूर्व हुए भारी बारिश के कारण 25 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस कारण करसोग नगर पंचायत परिधि सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित हुई है. उन्होंने कहा की दो से तीन दिनों में सभी पेयजल री स्टोर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे के बाद बहाल हुआ रंगवे नाला, उदयपुर सड़क मार्ग पर आवाजाही शुरू

करसोग: उपमंडल करसोग और साथ लगते ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश (Heavy rain in Karsog) से 25 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई (Water schemes damaged in Karsog) हैं. जिससे उपमंडल के तहत कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है. यहां नगर पंचायत परिधि समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी सप्लाई न मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं भारी बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग को भी एक ही दिन में 1.20 करोड़ की चपत लगी है. वहीं शुक्रवार को मौसम खुलते ही जल शक्ति विभाग पेयजल सप्लाई को बहाल करने में जुट गया है.

विभाग का दावा है कि 2 से 3 दिनों में पेयजल योजनाओं को री स्टोर किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग की 10 सिंचाई योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. भारी बरसात की वजह से जो बड़ी पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, इसमें कांडा टकरोल, भनेरा पारला, फाननी मतेहल , सनोई , माटल नाटोगी, महसू मकनेरी, देवबडियोगी जस्सल साविंधार आदि प्रमुख है. इन योजनाओं से करसोग के तहत अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति होती है. जिससे अब हजारों की आबादी को भरी बरसात में पेयजल समस्या से जूझ रही है.

वहीं, बारिश से पेयजल योजनाओं को हुए नुकसान की रिपोर्ट विभाग ने सरकार को भेज दी है. जल शक्ति विभाग करसोग (Jal shakti department Karsog) डिवीजन के अधिशाषी अभियंता रजत गर्ग एक दिन पूर्व हुए भारी बारिश के कारण 25 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस कारण करसोग नगर पंचायत परिधि सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित हुई है. उन्होंने कहा की दो से तीन दिनों में सभी पेयजल री स्टोर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे के बाद बहाल हुआ रंगवे नाला, उदयपुर सड़क मार्ग पर आवाजाही शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.