ETV Bharat / city

दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दोषी को मौत की सजा, शिमला में वार्डों के डिलिमिटेशन से लोग नाखुश, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - हमीरपुर में चिकित्सकों की हड़ताल

7 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने दोषी को मौत की सजा (solan court death sentence to convict) सुनाई है. 5 साल बाद कोर्ट ने इस मामले में दोषी को सजा सुनाई है. अदालत में दोषी को आईपीसी की धारा-302, 376 व पोक्सो एक्ट की धारा-10 के तहत सजा सुनाई है. शिमला के रिज मैदान पर अंग्रेजों के समय के बने पानी के टैंक की जल निगम द्वारा वीरवार को सफाई की गई है. छह महीने के भीतर दूसरी बार इसकी सफाई शिमला जल प्रबंधन निगम ने करवाई है. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

himachal hindi news
हिमाचल हिंंदी समाचार
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 7:08 PM IST

SOLAN: 7 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दोषी को मौत की सजा

7 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने दोषी को मौत की सजा (solan court death sentence to convict) सुनाई है. 5 साल बाद कोर्ट ने इस मामले में दोषी को सजा सुनाई है. अदालत में दोषी को आईपीसी की धारा-302, 376 व पोक्सो एक्ट की धारा-10 के तहत सजा सुनाई है. अदालत ने ये भी टिप्पणी की कि अपराध की ये घटना असाधारण है.

शिमला में वार्डो के डिलिमिटेशन से 191 लोग नाखुश, जानें किस वार्ड से दर्ज हुई सबसे ज्यादा आपत्तियां

शिमला नगर निगम के वार्डो के डिलिमिटेशन से शिमला वासी ज्यादा खुश (Not happy with Shimla delimitation)नहीं है. जिन वार्डो को अलग किया गया. वहां सभी वार्डो से लोगों ने आपत्ति दर्ज (People lodged objections in Shimla)कराई. वार्डो की डिलिमिटेशन के खिलाफ वार्डो से 191 आपत्तियां लोगों ने दर्ज कराई, जिसमें सबसे ज्यादा आपत्तियां कैथू वार्ड (Most objections in Shimla Kaithu ward) से मिली.

शिमला: रिज मैदान के पानी टैंक की सफाई, मेयर सत्या कौंडल ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

शिमला के रिज मैदान पर अंग्रेजों के समय के बने पानी के टैंक की जल निगम द्वारा वीरवार को सफाई की गई है. छह महीने के भीतर दूसरी बार इसकी सफाई शिमला जल प्रबंधन निगम ने करवाई है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल और उप महापौर शैलेंद्र चौहान ने निरीक्षण किया और तीन चैम्बरों की मरम्मत करने के निर्देश दिए.

हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरीज ने प्रदेश सरकार से की ये मांग, 31 मार्च तक का दिया अल्टीमेटम

मंडी में हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरीज को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर देवी लाल की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया (Corporate Sector Retirees PC in Mandi) गया. इस दौरान प्रदेश के हजारों सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों ने हिमाचल में पेंशन न मिलने के खिलाफ प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष (Himachal Corporate Sector Retirees problem) जताया. वहीं, रिटायरीज ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का भी मन बना लिया है.

कुल्लू में साहसिक खेल स्थलों पर किया जाएगा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण: डीसी आशुतोष गर्ग

कुल्लू जिले में ग्रामीण विकास व पंचायती राज के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 705 शौचालयों के (Construction of Community Toilets in Kullu) निर्माण का लक्ष्य है जिसमें से केवल 180 शौचालयों का निर्माण किया गया है. कुल्लू जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने खण्ड विकास अधिकारियों से लक्ष्य को हासिल करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए

'जयराम के राज में बागवानों की मौज', एंटी हेल नेट पर 80 प्रतिशत सब्सिडी, ढांचे पर भी 50% राहत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में इस साल भारी बर्फबारी से बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. क्षेत्र में अत्याधिक बर्फबारी से सेब के पेड़ों का चिलिंग सीजन अच्छा बीतने से इस बार सेब की बंपर फसल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. सेब उत्पादकों को ओलावृष्टि से फसल खराब होने का डर हमेशा सताता रहता है. जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ओलावृष्टि से बचाव को लेकर उपयोग में लाए जाने वाले एंटी हेल नेट पर 80 और इसे लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले ढांचे (स्ट्रक्चर) पर भी 50 प्रतिशत सबसिडी दी जाती है.

हमीरपुर में चिकित्सकों की हड़ताल का खामियाजा भुगत रहे मरीज, चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित (Health Services Affected in Himachal) हो रही हैं. जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार की ओर से चिकित्सकों को बातचीत के लिए शुक्रवार का समय दिया गया है.

यूजी और पीजी के छात्र एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं, SFI ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

पिछले डेढ़ महीने से विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी और पीजी के छात्रों के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोला है, लेकिन इतना लंबा समय होने के बाद भी छात्र अपने एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पा (SFI submitted memorandum in HPU) रहे हैं. एसएफआई ने कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन से यह मांग की है कि यूजी और पीजी के एग्जाम फॉर्म में जो समस्याएं आ रही है उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए और जब तक सभी छात्र अपने एग्जाम फॉर्म नहीं भर लेते तब तक एग्जामिनेशन पोर्टल को ओपन रख फॉर्म भरने की डेट को एक्सटेंड किया जाए.

स्पीति घाटी में फल फूल रहा बर्फानी तेंदुओं का जीवन, अठखेलियां करते हुए आ रहे नजर

लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी के विभिन्न इलाकों में भी बर्फानी तेंदुए का जनजीवन बेहतर तरीके से फल-फूल रहा है. जिसका परिणाम यह है कि यहां आए (Snow Leopard in Spiti Valley) दिन गांव के साथ लगती पहाड़ियों में बर्फानी तेंदुआ अठखेलियां करते हुए नजर आ रहा है. बर्फानी तेंदुआ बहुत ऊंचाई वाले इलाकों में पाया जाता है लेकिन बर्फबारी के कारण खाने की तलाश में यह इन दिनों निचले इलाकों का रुख करते हैं.

चंबा में स्कूल खुलने के पहले ही दिन बर्फ हटाने में जुटे शिक्षक और विद्यार्थी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों पर अभी भी बर्फ जमी हुई है. ऐसे में बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं जिला चंबा के कबायली क्षेत्र भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते प्राथमिक पाठशाला थल्ली सियुका में भी अभी तक बर्फ नहीं पिघल पाई (SCHOOLS REOPEN IN CHAMBA) है. स्कूल के रास्तों पर लगभग पांच फीट बर्फ अभी भी जमी हुई है.स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल खुलने पर ही यह बर्फ हटाने का काम किया गया. साथ ही जैसे-तैसे स्कूल पहुंचे बच्चों ने भी गुरूजनों की बर्फ हटाने में सहायता (Schools reopen in himachal pradesh) की.

ये भी पढ़ें : लोगों में जयराम सरकार का खौफ, कांग्रेस की सदस्यता लेंगे तो परिवार पर दबाव का डर: दीपा दास मुंशी

SOLAN: 7 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दोषी को मौत की सजा

7 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने दोषी को मौत की सजा (solan court death sentence to convict) सुनाई है. 5 साल बाद कोर्ट ने इस मामले में दोषी को सजा सुनाई है. अदालत में दोषी को आईपीसी की धारा-302, 376 व पोक्सो एक्ट की धारा-10 के तहत सजा सुनाई है. अदालत ने ये भी टिप्पणी की कि अपराध की ये घटना असाधारण है.

शिमला में वार्डो के डिलिमिटेशन से 191 लोग नाखुश, जानें किस वार्ड से दर्ज हुई सबसे ज्यादा आपत्तियां

शिमला नगर निगम के वार्डो के डिलिमिटेशन से शिमला वासी ज्यादा खुश (Not happy with Shimla delimitation)नहीं है. जिन वार्डो को अलग किया गया. वहां सभी वार्डो से लोगों ने आपत्ति दर्ज (People lodged objections in Shimla)कराई. वार्डो की डिलिमिटेशन के खिलाफ वार्डो से 191 आपत्तियां लोगों ने दर्ज कराई, जिसमें सबसे ज्यादा आपत्तियां कैथू वार्ड (Most objections in Shimla Kaithu ward) से मिली.

शिमला: रिज मैदान के पानी टैंक की सफाई, मेयर सत्या कौंडल ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

शिमला के रिज मैदान पर अंग्रेजों के समय के बने पानी के टैंक की जल निगम द्वारा वीरवार को सफाई की गई है. छह महीने के भीतर दूसरी बार इसकी सफाई शिमला जल प्रबंधन निगम ने करवाई है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल और उप महापौर शैलेंद्र चौहान ने निरीक्षण किया और तीन चैम्बरों की मरम्मत करने के निर्देश दिए.

हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरीज ने प्रदेश सरकार से की ये मांग, 31 मार्च तक का दिया अल्टीमेटम

मंडी में हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरीज को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर देवी लाल की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया (Corporate Sector Retirees PC in Mandi) गया. इस दौरान प्रदेश के हजारों सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों ने हिमाचल में पेंशन न मिलने के खिलाफ प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष (Himachal Corporate Sector Retirees problem) जताया. वहीं, रिटायरीज ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का भी मन बना लिया है.

कुल्लू में साहसिक खेल स्थलों पर किया जाएगा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण: डीसी आशुतोष गर्ग

कुल्लू जिले में ग्रामीण विकास व पंचायती राज के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 705 शौचालयों के (Construction of Community Toilets in Kullu) निर्माण का लक्ष्य है जिसमें से केवल 180 शौचालयों का निर्माण किया गया है. कुल्लू जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने खण्ड विकास अधिकारियों से लक्ष्य को हासिल करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए

'जयराम के राज में बागवानों की मौज', एंटी हेल नेट पर 80 प्रतिशत सब्सिडी, ढांचे पर भी 50% राहत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में इस साल भारी बर्फबारी से बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. क्षेत्र में अत्याधिक बर्फबारी से सेब के पेड़ों का चिलिंग सीजन अच्छा बीतने से इस बार सेब की बंपर फसल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. सेब उत्पादकों को ओलावृष्टि से फसल खराब होने का डर हमेशा सताता रहता है. जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ओलावृष्टि से बचाव को लेकर उपयोग में लाए जाने वाले एंटी हेल नेट पर 80 और इसे लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले ढांचे (स्ट्रक्चर) पर भी 50 प्रतिशत सबसिडी दी जाती है.

हमीरपुर में चिकित्सकों की हड़ताल का खामियाजा भुगत रहे मरीज, चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित (Health Services Affected in Himachal) हो रही हैं. जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार की ओर से चिकित्सकों को बातचीत के लिए शुक्रवार का समय दिया गया है.

यूजी और पीजी के छात्र एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं, SFI ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

पिछले डेढ़ महीने से विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी और पीजी के छात्रों के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोला है, लेकिन इतना लंबा समय होने के बाद भी छात्र अपने एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पा (SFI submitted memorandum in HPU) रहे हैं. एसएफआई ने कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन से यह मांग की है कि यूजी और पीजी के एग्जाम फॉर्म में जो समस्याएं आ रही है उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए और जब तक सभी छात्र अपने एग्जाम फॉर्म नहीं भर लेते तब तक एग्जामिनेशन पोर्टल को ओपन रख फॉर्म भरने की डेट को एक्सटेंड किया जाए.

स्पीति घाटी में फल फूल रहा बर्फानी तेंदुओं का जीवन, अठखेलियां करते हुए आ रहे नजर

लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी के विभिन्न इलाकों में भी बर्फानी तेंदुए का जनजीवन बेहतर तरीके से फल-फूल रहा है. जिसका परिणाम यह है कि यहां आए (Snow Leopard in Spiti Valley) दिन गांव के साथ लगती पहाड़ियों में बर्फानी तेंदुआ अठखेलियां करते हुए नजर आ रहा है. बर्फानी तेंदुआ बहुत ऊंचाई वाले इलाकों में पाया जाता है लेकिन बर्फबारी के कारण खाने की तलाश में यह इन दिनों निचले इलाकों का रुख करते हैं.

चंबा में स्कूल खुलने के पहले ही दिन बर्फ हटाने में जुटे शिक्षक और विद्यार्थी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों पर अभी भी बर्फ जमी हुई है. ऐसे में बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं जिला चंबा के कबायली क्षेत्र भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते प्राथमिक पाठशाला थल्ली सियुका में भी अभी तक बर्फ नहीं पिघल पाई (SCHOOLS REOPEN IN CHAMBA) है. स्कूल के रास्तों पर लगभग पांच फीट बर्फ अभी भी जमी हुई है.स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल खुलने पर ही यह बर्फ हटाने का काम किया गया. साथ ही जैसे-तैसे स्कूल पहुंचे बच्चों ने भी गुरूजनों की बर्फ हटाने में सहायता (Schools reopen in himachal pradesh) की.

ये भी पढ़ें : लोगों में जयराम सरकार का खौफ, कांग्रेस की सदस्यता लेंगे तो परिवार पर दबाव का डर: दीपा दास मुंशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.