सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. रविवार को क्षेत्र के भद्रवाड़ स्कूल और आईटीआई बतैल में शिक्षक और अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
भद्रवाड़ स्कूल में 18 शिक्षक और अन्य स्टाफ, जबकि आईटीआई बतैल में 2 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कोरोना मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल को बंद कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रिस्सा स्कूल में पहले जो टीचर कोरोना संक्रमित आया था उसी शिक्षक की पत्नी भद्रवाड़ स्कूल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके संपर्क में आने से पूरा स्टाफ पॉजिटिव हो गया. उधर, शिक्षकों के इस तरह कोरोना पॉजिटिव आने से अभिभावकों की चिंता बहुत अधिक बढ़ गई है.
इससे पहले सरकाघाट के बाल स्कूल, रिस्सा, मसेरन स्कूलों में स्टाफ कोरोना पॉजिटिव आ चुका है. क्षेत्र में रोजाना स्कूलों में आ रहे अधिक मामलों से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है.
अभिभावक अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने से करतराने लगे हैं और डर का माहौल बन गया है. बता दें कि सरकाघाट में कोरोना के मामले अब 200 का आंकड़ा पार कर गए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा भी दस के करीब हो गया है. ऐसे में लोगों की लापरवाही सब पर भारी पड़ रही है और रोजाना दर्जनों मामले क्षेत्र में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रोजगार कार्यालय में 70 प्रतिशत घटा रजिस्ट्रेशन, युवाओं ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह
ये भी पढ़ें: बिलासपुर अस्पताल में भी होगी कैंसर की कीमोथेरेपी, PGI-IGMC से सिफारिश जरूरी