सुंदरनगर: प्रदेश में कोरोना से 14वीं मौत हो गई है. मंडी शहर के राम नगर वॉर्ड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने रविवार रात को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दम तोड़ दिया. हालांकि, यह व्यक्ति मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित था और बीते दो दिनों से जोनल अस्पताल मंडी के मेडिकल वॉर्ड में उपचाराधीन था. शनिवार रात को जब बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो इसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट किया गया. रात 11 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद देर रात साढ़े 3 बजे व्यक्ति की मौत हो गई.
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर मृतक का सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाई गई. शव अभी तक मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ही रखा गया है. अब इस शव का नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, दूसरी तरफ जोनल अस्पताल मंडी के मेडिकल वॉर्ड को सील करके उसे सेनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही मृतक के संपर्क में आया अस्पताल का स्टाफ भी क्वारंटाइन हो गया है. इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन होगी प्रदेश के 8 लाख छात्रों की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग को जारी किए गए निर्देश
ये भी पढ़ें- घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले राकेश पठानिया, बोले: आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई