धर्मपुर/मंडीः जिला के सरकाघाट में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां 14 वर्षीय नाबालिग लड़के ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. लड़के की पहचान शिवम राठौर 14 वर्षीय तहसील सरकाघाट ग्राम पंचायत चोलथरा के मंगलेहड़ गांव के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार शुभम ने 9 मई की शाम 7:15 बजे के करीब फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों के शोर मचाने पर आस-पड़ोस वालों ने उसे फंदे से उतारा और आानन-फान में सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
शिवम अपने घर में इकलौता था. स्थानीय लोगों के अनुसार वह दसवीं कक्षा का एक होनहार छात्र था. आस-पड़ोस में सभी के साथ अच्छा उठना बैठना था, सभी बच्चों से मिलजुल कर रहता था. मां के साथ इसका विशेष लगाव था, इसके पिता दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड के पद पर थे, जो आजकल दिल्ली में ही हैं.
शिवम की मां ने बताया कि माता उसको किसी भी प्रकार की कोई भी तकलीफ नहीं थी. वहीं, एएसआई राजेन्द्र सिंह थाना सरकाघाट ने बताया कि शुरुआती तथ्यों के अनुसार यह किसी भी प्रकार की घरेलू परेशानी का मामला नहीं लगता है, लेकिन फिर भी इस मामले की गहराई से छानबीन की जाएगी.