मंडीः जिला मंडी में सोमवार को देर शाम को 14 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए यह सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं. इन्हें प्रशासन की ओर से संस्थागत संगरोध में रखा गया था. देर शाम को इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. जोनल हॉस्पिटल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र ने इन मामलों की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में आज 14 प्रवासी मजदूरों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी मजदूरों को सुंदरनगर के निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में 12 पुरुष, एक महिला और एक 4 वर्षीय बच्ची भी शामिल है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी लोगों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
आपको बता दें कि जिला मंडी में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों का कुल आंकड़ा 331 हो गया है. वहीं, जिला में एक्टिव केस 134 चले हुए हैं और 191 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है जबकि 6 लोगों की मौत भी इस बीमारी से जिला में हो चुकी है.
अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 4174 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1281 एक्टिव केस हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 2834 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 40 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिक्रम सिंह ने जस्वां प्रागपुर के अप्पर कलोहा में की विकास कार्यों की समीक्षा
ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामले पर राणा का सरकार से सवाल, आखिर इतने बड़े फर्जीवाड़े पर सरकार क्यों है खामोश?