ETV Bharat / city

कुल्लू में कैग रिपोर्ट को लेकर युवा कांग्रेस ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, राज्यपाल से की ये मांग - Youth Congress submitted memorandum

कैग रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. कुल्लू में युवा कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है. कुछ दिनों पहले विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन कैग रिपोर्ट में कई अनियमितताएं सामने आई थी.

राज्यपाल
राज्यपाल
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 3:33 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में बीते दिनों कैग की रिपोर्ट को लेकर अब न्यायिक जांच की मांग उठने लगी है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर कैग की रिपोर्ट की जांच की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल डीसी आशुतोष गर्ग से मिला. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में कई विभागों में पैसों में के लेनदेन में अनियमितता पाई गई है. जिसे कैग रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है.

ऐसे में युवा कांग्रेस राज्यपाल से मांग करती है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाए और इस मामले में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए. वीर सिंह ठाकुर का कहना है कि कैग रिपोर्ट मानसून सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर रखी. इस रिपोर्ट बहुत चौंकाने वाली बातें हैं. जिसमें सरकार की निगरानी में अफसरों की मिलीभगत से कई घोटाले होने की बात सामने आई है. इनमें पशुपालन विभाग गबन, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में घोटाला, स्कूल वर्दी परीक्षण लैब को अनुचित लाभ पहुंचाना सहित कई तरह की आर्थिक अनियमितताएं सरकार की सामने आई हैं.

इसमें पहले से ही कर्ज में डूबी सरकार जानबूझ कर 437 करोड़ का कर्ज न वसूलना भी एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में सलिप्त इस प्रदेश सरकार ने सारे हिमाचल वासियों को शर्मसार किया. युवा कांग्रेस मांग करती है कि राज्यपाल इन सभी घोटालों को लेकर सरकार पर मुकदमा दर्ज कर, इनमें शामिल असली गुनहगारों तक पहुंचने के लिये इसकी जांच की जाए.

बता दें कि हिमाचल में कैग रिपोर्ट पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है. दरअसल भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में पशुपालन विभाग में 99.71 लाख रुपए, जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में 1.13 करोड़ का गबन की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें:भरमौर में जनसभा के बहाने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए सीएम ने भरी ह़ुंकार, एक तीर से साधे 2 निशाने

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में बीते दिनों कैग की रिपोर्ट को लेकर अब न्यायिक जांच की मांग उठने लगी है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर कैग की रिपोर्ट की जांच की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल डीसी आशुतोष गर्ग से मिला. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में कई विभागों में पैसों में के लेनदेन में अनियमितता पाई गई है. जिसे कैग रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है.

ऐसे में युवा कांग्रेस राज्यपाल से मांग करती है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाए और इस मामले में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए. वीर सिंह ठाकुर का कहना है कि कैग रिपोर्ट मानसून सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर रखी. इस रिपोर्ट बहुत चौंकाने वाली बातें हैं. जिसमें सरकार की निगरानी में अफसरों की मिलीभगत से कई घोटाले होने की बात सामने आई है. इनमें पशुपालन विभाग गबन, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में घोटाला, स्कूल वर्दी परीक्षण लैब को अनुचित लाभ पहुंचाना सहित कई तरह की आर्थिक अनियमितताएं सरकार की सामने आई हैं.

इसमें पहले से ही कर्ज में डूबी सरकार जानबूझ कर 437 करोड़ का कर्ज न वसूलना भी एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में सलिप्त इस प्रदेश सरकार ने सारे हिमाचल वासियों को शर्मसार किया. युवा कांग्रेस मांग करती है कि राज्यपाल इन सभी घोटालों को लेकर सरकार पर मुकदमा दर्ज कर, इनमें शामिल असली गुनहगारों तक पहुंचने के लिये इसकी जांच की जाए.

बता दें कि हिमाचल में कैग रिपोर्ट पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है. दरअसल भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में पशुपालन विभाग में 99.71 लाख रुपए, जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में 1.13 करोड़ का गबन की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें:भरमौर में जनसभा के बहाने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए सीएम ने भरी ह़ुंकार, एक तीर से साधे 2 निशाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.