कुल्लूः मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में आठ और नौ दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में प्रशासन ने भी सैलानियों को संवेदनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है. कुल्लू और लाहौल-स्पीति में मंगलवार सुबह से आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं.
पर्यटकों से प्रशासन ने की अपील
वहीं, बारालाचा, कुंजमदर्रा और रोहतांग दर्रा के आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर हल्का हिमपात होने से घाटी में ठंड बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने मौसम को भांपते हुए पर्यटकों और लोगों को अटल-टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा और अन्य संवेदनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश
मौसम को देखते हुए एचआरटीसी भी सतर्क है. बस चालकों को सवारियों और बसों की सुरक्षा को देखते हुए बसों सुरक्षित जगहों तक ले जाने को कहा है. हालांकि सोमवार को जलोड़ी दर्रा के साथ सोलंगनाला में वाहनों की आवाजाही सामान्य रही. प्रशासन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.
एडीएम कुल्लू ने जारी किया अलर्ट
एडीएम कुल्लू एसके पराशर ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के बाद अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने पर्यटकों और लोगों को खतरे वाली जगहों की न जाने की अपील की है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पर्यटक मौसम को भांपकर ही आवाजाही करें.