कुल्लू : जिला कुल्लू में पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा (special investigation branch) के द्वारा लगातार नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिला पुलिस द्वारा, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लगातार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम अलग-अलग जगहों पर रेड डालकर और नाकाबंदी करके आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इसी के तहत कुल्लू पुलिस की टीम ने पतलीकूहल क्षेत्र में गुप्त सूचना मिलने पर एक महिला को 1 किलो 989 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला चरस की खेप लेकर कहीं सप्लाई करने जा रही है. पुलिस टीम ने रियाडा के समीप अपना जाल बिछाया और महिला को रंगे हाथ चरस के साथ पकड़ लिया. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें : नालियां चोक होने से बढ़ी परेशानी, सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में गिरा बाइक सवार युवक