कुल्लू: मंगलवार को जिला के भुंतर में रहने वाली महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर सुनते ही जिला वासियों ने राहत की सांस ली है. तीन जून को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को आइसोलेट किया गया था.
बता दें कि मंडी जिला की महिला लंबे समय से भुंतर में रह रही थी और तीन जून को महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने उसको और उसकी 9 साल की बच्ची को आइसोलेट किया था.
महिला की रिपोर्ट को दोबारा जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां पर महिला की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. साथ ही महिला के संपर्क में आए करीब 20 लोगों का जिला प्रशासन ने कोरोना टेस्ट कराया था. इसके बाद सभी लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
ये भी पढ़ें: बुधवार को खुलेंगे MC शिमला के कैश काउंटर, अब लोग ऑफलाइन कर सकेंगे बिल का भुगतान
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट आने के बाद जिला में अब केवल 8 माह की बच्ची कोरोना वायरस से पीड़ित है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाई जाने वाली महिला की बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है.
दरअसल जिला में चार कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे, जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. जिससे जिला में अब केवल कोरोना वायरस का एक ही एक्टिव केस है.