मनाली/कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में वन्य प्राणी विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल्लू व मंडी जिला के स्कूली छात्रों से वन्य जीव संरक्षण के विषय पर चर्चा की. इस दौरान प्रदेश सरकार में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
इस दौरान स्कूली बच्चों को ग्रेट हिमालयन नेशलन पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही विलुप्त होते जा रहे जीव प्राणियों के संरक्षण को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं, वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू व मंडी की वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरियों पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन भी किया. इस मौके पर वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि वन्य प्राणी विभाग जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए बेहतर काम कर रहा है .
गोविंद ठाकुर ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल्लू व मंडी जिला के स्कूली छात्रों से वन्य जीव संरक्षण के विषय पर चर्चा भी की गई . इसके साथ साथ ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू और मंडी के साथ जिला कुल्लू की वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरियों पर बनी तीन तरह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन भी किया गया.
वन मंत्री ने बताया कि जिला कुल्लू में एक ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क है और सात वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरियां है. इन सब की उन्होंने जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आज ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क सोसायटी के कर्मचारियों को 7500 के बोनस चेक और इनके मानदेय को 6200 से बढ़ाकर 8200 रूपये भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : बिजली महादेव के नहीं हो सकेंगे दर्शन, सावन माह में अभी तक नहीं खुले कपाट