कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू वार्ड नंबर-5 के उम्मीदवार विनीत पराशर ने नामांकन फाइल किया है. नामांकन भरने के बाद भी विनीत पराशर ने कहा कि सरवरी नदी को चेनेलाइज करके इस स्थल को सुंदर बनाया जाएगा.
वार्ड में करेंगे पार्किंग की व्यवस्था
विनीत पराशर ने कहा कि यहां पर पार्किंग की भी व्यवस्था होगी और सुंदर पार्क भी बनवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले उनकी धर्मपत्नी पूजा पराशर पार्षद रही है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान यहां पर कई विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि बचे हुए विकास कार्यों को अब पूरा किया जाएगा.
अमृत योजना लाना नप की सबसे बड़ी उपलब्धि: विनीत पराशर
विनीत पराशर ने कहा कि नगर परिषद में विकास कार्य किए गए हैं और सभी 11 वार्डों में बराबर काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि अमृत योजना लाना निर्वतमान नप की सबसे बड़ी उपलब्धी है. उन्होंने कहा कि इस योजना से सभी वार्डों में विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में विकास के लिए हाउस टैक्स नहीं बढ़ाने चाहिए बल्कि अन्य योजनाओं को स्वीकृत करवाकर विकास करना चाहिए.
जनता से समर्थन की उम्मीद
उम्मीदवार विनीत पराशर ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता इस बार भी काम करने लोगों को वोट देगी. उन्होंने कहा कि वार्ड एक से लेकर 11 तक हर क्षेत्र में इस समयावधि में कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 5 में भी बेहतर कार्य हुए हैं और बहुत कार्य करने अभी बाकि है और यहां पर भविष्य में बेहतर कार्य होंगे.
ये भी पढ़ें: रिबन काटने तक सीमित रहे तीन साल, मोदी की बैसाखियां छोड़ अपने बूते काम करे जयराम सरकार: विक्रमादित्य