ETV Bharat / city

Kullu Bus Accident: राहत कार्यों में देरी को लेकर भड़के ग्रामीण, विधायक को भी खदेड़ा - ग्रामीणों ने बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी का विरोध किया

हिमाचल के कुल्लू जिले में निजी बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत (Kullu bus accident ) हो गई है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं, बस हादसे में राहत कार्यों में देरी होने का कारण ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं, बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जब बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर पहुंचे, तो विधायक के देर से आने पर ग्रामीण भड़क गए और उनका विरोध किया. जिसके बाद विधायक मौके से निकल गए.

Villagers protest against Banjar MLA Surender Shourie
ग्रामीणों ने बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी का विरोध किया.
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 3:52 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में हुए बस हादसे (Kullu bus accident) में राहत कार्यों में देरी को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस सड़क दुर्घटना के बारे में सुबह ही प्रशासन को जानकारी दे दी गई थी, लेकिन राहत कार्य करीब ढाई घंटे देरी से हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर राहत कार्य और एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती तो यहां पर लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक के देर से आने पर मौके पर ग्रामीण भड़क गए. वहीं, ग्रामीणों के रोष (Villagers protest against Banjar MLA Surender Shourie) को देखते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी मौके से निकल गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा. वीडियो में एक युवक ने कहा कि सुबह से कहा जा रहा है कि एंबुलेंस आ रही है, लेकिन काफी वक्त के बाद भी कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची है. जबकि प्रशासन ने लिखित जानकारी में बताया है कि तीन एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है.

ग्रामीणों ने बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी का विरोध किया. (वीडियो)

गुस्साए ग्रामीणों युवकों का कहना है कि विधायक (Banjar MLA Surender Shourie) वोट मांगने के लिए तो बड़ी जल्दी पहुंच जाते हैं, लेकिन हादसे के बाद अब तक नहीं आए. इस दौरान लोगों ने विधायक के समर्थकों को जमकर खरी खोटी सुनाई. कुल्लू बस एक्सीडेंट को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है.

बता दें कि कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 यात्री घायल हुए हैं. बस में कुल 15 लोग सवार थे, हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और एक मजदूर घायल हुआ है. जिन्हें कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 12 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में हुए बस हादसे (Kullu bus accident) में राहत कार्यों में देरी को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस सड़क दुर्घटना के बारे में सुबह ही प्रशासन को जानकारी दे दी गई थी, लेकिन राहत कार्य करीब ढाई घंटे देरी से हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर राहत कार्य और एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती तो यहां पर लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक के देर से आने पर मौके पर ग्रामीण भड़क गए. वहीं, ग्रामीणों के रोष (Villagers protest against Banjar MLA Surender Shourie) को देखते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी मौके से निकल गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा. वीडियो में एक युवक ने कहा कि सुबह से कहा जा रहा है कि एंबुलेंस आ रही है, लेकिन काफी वक्त के बाद भी कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची है. जबकि प्रशासन ने लिखित जानकारी में बताया है कि तीन एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है.

ग्रामीणों ने बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी का विरोध किया. (वीडियो)

गुस्साए ग्रामीणों युवकों का कहना है कि विधायक (Banjar MLA Surender Shourie) वोट मांगने के लिए तो बड़ी जल्दी पहुंच जाते हैं, लेकिन हादसे के बाद अब तक नहीं आए. इस दौरान लोगों ने विधायक के समर्थकों को जमकर खरी खोटी सुनाई. कुल्लू बस एक्सीडेंट को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है.

बता दें कि कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 यात्री घायल हुए हैं. बस में कुल 15 लोग सवार थे, हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और एक मजदूर घायल हुआ है. जिन्हें कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 12 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.