आनी: बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में भाजपा का किला ढह गया है. चुनाव निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम आनी चेतसिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए चुनाव में पंचायत समिति आनी के कुल 15 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी आशा ठाकुर को 15 सदस्यों में से 7 मत हासिल हुए, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजय कंवर को 15 में से 8 मत हासिल हुए हैं.
कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार बना बीडीसी अध्यक्ष
बीडीसी आनी के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजय कंवर को एक मत से जीत मिली है. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्ण शर्मा को 15 में से 6 मत और उनके प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी संदीप सैम को 9 मत हासिल हुए है, जिससे उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी संदीप सैम की ताजपोशी हुई है. आनी में कांग्रेस को लंबे समय के बाद जीत मिली है, जबकि भाजपा अपना किला बचाने में नाकाम रही.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
बीडीसी के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का परचम लहराने और उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीसीसी आनी के अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा के नेतृत्व में अध्यक्ष विजय कंवर और उपाध्यक्ष संदीप सैम का माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही क्षेत्र में रैली निकाली.
ये भी पढ़ें: शिमलाः आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवानें के लिए पंचायतों में शिविर का आयोजन, उठाएं लाभ