कुल्लू: बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बीआरओ ने जहां मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है तो वहीं अब सेना के जवानों ने भी इस सड़क मार्ग पर अपनी आवाजाही शुरू कर दी है. इसके अलावा लद्दाख की जांस्कर घाटी के लोग भी मनाली में फंसे हुए थे, लेकिन मौसम खुलने के बाद अब वे भी वापिस लेह की ओर रवाना हो गए हैं.
बता दें कि मनाली-लेह सड़क मार्ग के तंगलांग व लाचुला दर्रे सहित ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी और 17 अक्टूबर को मार्ग बंद हो गया था. बीआरओ द्वारा 24 अक्तूबर को सड़क बहाली का काम शुरू किया गया था, लेकिन बार-बार खराब हो रहे मौसम के चलते सड़क मार्ग की बहाली में देरी हुई. बीआरओ के अनुसार मनाली-लेह सड़क मार्ग में 4 फुट से अधिक हिमपात हुआ था और माइनस तापमान के बीच बीआरओ के जवानों ने देर रात तक काम करते हुए इस मार्ग को बहाल कर दिया है. बीआरओ ने फिलहाल सभी दर्रों को बहाल कर दिया है और यहां से वाहनों की आवाजाही भी सुचारू हो गई है.
बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि शुरुआती दौर में सेना के वाहनों और फोर बाई फोर वाहनों को जाने की अनुमति दे दी गई है. अगर ऐसे ही मौसम साफ रहा तो सभी वाहनों की आवाजाही यहां पर शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा मनाली-काजा सड़क मार्ग के कुंजुम दर्रे को भी बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इस सड़क पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू की जा सके, लेकिन माइनस तापमान होने के चलते सड़क पर पानी जमने का खतरा भी बढ़ गया है ऐसे में वाहन चालक पूरी सतर्कता के साथ सफर करें.
ये भी पढ़ें : नाहन मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मियों को समय से नहीं मिल रहा वेतन, कॉलेज प्रशासन पर लगाए ये आरोप