कुल्लूः कुल्लू के भूतनाथ पुल में आई दरारों के बाद से पुल से वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाद से यहां तैयार किया गया वैली ब्रिज भी गत दिनों बाढ़ की चपेट में आ गया था. वैली ब्रिज के साथ लगते एपरोच रोड़ के टूट जाने के चलते अब यहां वैली ब्रिज से भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है.
ऐसे में शहर में जाम की समस्या पिछले कुछ समय से आम हो गई है. लोगों को घंटों जाम में फंस कर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण से आ रही दिक्कतों को लेकर लोग अपनी परेशानी को अधिकतर समय सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने समस्या से कई बार सरकार व विभाग को भी अवगत करवाया.
पुल को नए सिरे से बनाने के लिए लोगों ने कई बार डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा. अब प्रशासन और सरकार ने दशहरे से पहले पुल की मरम्मत करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि एपरोच रोड की जगह पर वैली ब्रिज को पूरा आगे तक तैयार किया जाएगा. वहीं, वैली ब्रिज को समय रहते तैयार करना यहां ठेकेदारों के लिए भी चुनौती बना हुआ है. बताया जा रहा है कि समय अवधि से पहले पुल को तैयार करना हालांकि कठिन है, लेकिन ठेकेदार भी अब विभाग के कड़े निर्देश के बाद से पुल को बनाने में जुट गए हैं.
वहीं, वन मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि भूतनाथ पुल की मरम्मत कार्य भी अब तेजी से किया जाएगा. सरकार की ओर से अनुमति मिल चुकी है. विभाग को आदेश आते ही पुल बनाने वाली कंपनी के साथ सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पुल का कार्य जल्द शुरू होगा.