कुल्लूः जिला कुल्लू के बजौरा में पुलिस ने नाके के दौरान दो आरोपियों से 1 किलो 464 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बजौरा नाके पर भुंतर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने बताया कि भुंतर पुलिस ने बजौरा के पास नाकाबंदी कर रखी थी. बीती रात सोनीपत (हरियाणा) के 2 व्यक्ति वॉल्वो बस में सवार थे. तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो 464 ग्राम चरस बरामद की गई.
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि शनिवार रात बजौरा के पास नाकाबंदी के दौरान वॉल्वो बस में सवार अमित निवासी गनॉर(उम्र 32 साल) व विक्रम दहिया गांव हलालपुर तहसील कड़कोड़ा जिला हरियाणा(उम्र 30 साल) को 1 किलो 464 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मंत्री सरवीण चौधरी ने बजट को सराहा, बोलीं: सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध