लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की मयाड़ घाटी के तमलु गांव में आग से एक मकान जलकर राख हो गया है. इलाके में दूरसंचार सेवा ठप होने के कारण ग्रामीणों ने 13 किलोमीटर पैदल चलकर उदयपुर में प्रशासन को इसकी सूचना दी है.
तमलु गांव में घर में लगी आग
सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम तमलु रवाना की. दमकल विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया. घटना में तमलु गांव के भीमसेन पुत्र बालचंद के पांच कमरों का मकान जल गया. राजस्व विभाग ने आग से करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति नष्ट होने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी है.
लुहारड़ी के जंगल में लगी आग
नायब तहसीलदार उदयपुर शांता कुमार ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हुई है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पीड़ित परिवार को फौरी राहत राशि जारी की जाएगी. उधर, ऊझी घाटी के कराल और मंडलगढ़ के गांव लुहारड़ी के जंगल में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने पतलीकहूल दमकल चौकी को फोन कर सूचना दी. दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग करीब दो किलोमीटर तक लग गई थी. पहाड़ी होने के चलते इसमें कई तरह के खतरे थे.
बीट गार्ड ने की मामले की पुष्टि
बीट गार्ड अंशुल ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इसमें सरकारी जंगल के चीड़, देवदार के पेड़ के अलावा चेत राम की एक गौशाला को बचाया गया. इसके अलावा एक चार मंजिला मकान और सेब के 100 पेड़ों को भी बचाया है.
ये भी पढ़ें- रोहड़ू में 9 घर जलकर राख, 13 परिवार ठंड के बीच हुए बेघर