कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रा के समीप चुंबक मोड़ के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, मनाली पुलिस ने भी सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब पर्यटक रोहतांग पास से मनाली की ओर आ रहे थे. तभी अचानक चुंबक मोड़ के पास चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी. वाहन रोहतांग पास से पर्यटकों को लेकर वापस मनाली की तरफ जा रहा था.
वहीं, डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कारणों का पता लगाया जा रहा है. घायलों का मनाली अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जिन्हें पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बेरोजगारों ने भरा पुलिस का खजाना, दो लाख आवेदनों से जमा हुई 6 करोड़ की रकम