कुल्लू: मंगलवार देर रात भारी बारिश के कारण लारजी सैंज मार्ग पर पागल नाले में मलबा आने से सैंज घाटी से आने जाने वाले वाहनों में ब्रेक लग गई है. बता दें कि मलबा आ जाने से दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं.
सेब सीजन होने की वजह से इस मार्ग के बंद हो जाने के कारण यहां के किसानों और बागवानों को अपने फल-सब्जियां मंडियों तक पहुंचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि इन दिनों सैंज घाटी से टमाटर और सेब सब्जी मंडी को भेजे जा रहे है.
मार्ग बंद होने की सूचना स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग और प्रशासन को दे दी है. लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मलबा हटाने में जुटी हुई है. एसडीएम बंजार मनी राम भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन की मशीनरी मलबा हटा रही है और भारी बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है.