लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के दीपक ताल पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत (three person died in road accident in lahaul spiti) हो गई. वहीं, ट्रक में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से केलांग अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली लेह सड़क मार्ग पर (Manali Leh Road) ट्रक एचपी-72 8299 जिंगजिंग बार की ओर से दारचा की तरफ आ रहा था. यह ट्रक बीआरओ के तहत काम करने वाली निजी कंपनी का है. गहरी खाई में गिरने से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा मारे गए लोगों के शव सेना के जवान, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई निकाले गए हैं.
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है. मृतकों में बीआरओ में काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मी और मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए केलांग अस्पताल लाया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम सड़क दुर्घटना के कारणों के में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहर बरपा रहा मानसून, अब तक 67 लोगों की मौत, 116 करोड़ का नुकसान