किन्नौर: जिले के रिकांगपिओ क्षेत्र के स्कूली बच्चों को अग्निशमन केंद्र की ओर से बचाव और उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई. रिकांगपिओ अग्निशमन केंद्र (Reckong Peo Fire Center) अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत क्षेत्र के स्कूली बच्चों, विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाव कैसे किया जा सकता है. इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि जिले के लोगों को आगजनी जैसी घटनाओं पर काबू पाने के साथ-साथ आगजनी की घटना होने के बाद (fire prevention tips) सुरक्षित निकलने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
जिला उप अग्निशमन अधिकारी मनसा राम ने बताया कि अग्निश्मन केंद्र रिकांगपिओ क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों को अलग-अलग समयानुसार आगजनी की घटनाओं से बचाव के तरीके सिखाए गए. इसके अलावा आगजनी (fire service week in reckongpeo) के दौरान प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें: अग्निशमन सेवा सप्ताह: किन्नौर में आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान