कुल्लूः पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती समारोह को 25 जनवारी को लोग कुल्लू के ढालपुर मैदान में देख सकेंगे. इसकी जानकारी उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक बड़ी एलईडी ढालपुर में लगाई जाएगी. इसमें शिमला से समारोह का लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा. इसके अलावा, जिला स्तर पर भी पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह आयोजित किये जाएगे. ढालपुर मैदान में लोगों को जिला में पिछले 50 सालों के दौरान हुई प्रगति पर प्रबुद्ध वक्ताओं की ओर से जानकारी दी जाएगी.
कार्यक्रम को लेकर डीसी का निरीक्षण
इस दौरान डॉ. ऋचा वर्मा ने आने वाले दिनों में ढालपुर मैदान में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न समारोहों के चलते मैदान का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.
समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री करेंगे
उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान में सफाई की व्यवस्था अच्छे से की जानी चाहिए. इसके लिए उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए. लोगों को बैठने के लिए भी ढालपुर मैदान में व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह भी पिछले सालों की भांति ढालपुर मैदान में आयोजित किया जाएगा. समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य व आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से लोग जिला की विभिन्न क्षेत्रों में हुई उन्नति को निहार सकेंगे. डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय मतदाता दिवस का आयोजन भी 25 जनवरी को ढालपुर मैदान में किया जाएगा.
इसके लिए उन्होंने निर्वाचन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह को लोग जिला के सभी उपमण्डलों में भी एलईडी के माध्यम से देख सकेंगे.
समारोहों के दौरान स्थान न छोड़े
बस अड्डा आनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार, मॉल रोड मनाली, ढालपुर मैदान कुल्लू तथा बस अड्डा भुंतर में बड़ी एलईडी स्क्रीनें लोगों की सुविधा के लिए स्थापित की जा रही हैं. उपायुक्त ने जिला व उपमण्डलों के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को समारोहों के दौरान स्थान न छोड़ने को कहा है.
स्वर्ण जयंती समारोह का जनता बने हिस्सा
उन्होंने नगर निकायों पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों व आम जनमानस से अपील की है कि वे जिला स्तर पर ढालपुर मैदान में और उपमण्डलों में पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती समारोह का हिस्सा बनें. साथ ही 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आकर समारोह की भव्यता बढ़ाने में अपना योगदान दें.
ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में जमे नदी-नाले, -16 डिग्री तक लुढ़का लाहौल स्पीति का तापमान