ETV Bharat / city

लाहौल व कुल्लू में सीजन की पहली बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट - लाहौल-स्पीति मौसम न्यूज

लाहौल-स्पीति में मौसम ने करवट बदली है. जिला के कोकसर, तेलिंग, सिस्सू, अटल- टनल, रोहतांग के उत्तरी छोर के गुफा होटल में बर्फ के फाहे गिर रहे है. सैलानियों की सैरगाह रोहतांग दर्रे पर सुबह से रुक-रुककर हिमपात हो रहा है.

snowfall start in Kullu and Lahaul Spiti district
snowfall start in Kullu and Lahaul Spiti district
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 11:55 AM IST

कुल्लूः लाहौल-स्पीति में मौसम ने करवट बदली है. जिला के कोकसर, तेलिंग, सिस्सू, अटल- टनल, रोहतांग के उत्तरी छोर के गुफा होटल में बर्फ के फाहे गिर रहे है. सैलानियों की सैरगाह रोहतांग दर्रे पर सुबह से रुक-रुककर हिमपात हो रहा है.

अटल-टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर धुंधी में हल्का हिमपात हो रहा है. धुंधी के साथ लगती पहाड़ियों सहित घेपन और कुलती पीक पर ताजा बर्फबारी हुई है. मढ़ी, बारालाचा पास, कुंजम पास में भी बर्फबारी का दौर जारी है.

रोहतांग दर्रा की तरफ हो रही बर्फबारी को देखते हुए कोकसर से आगे वाहनों को रोहतांग की तरफ नहीं छोड़ा जा रहा है. वहीं, रोहतांग में बर्फबारी का क्रम जारी है. ऐसे में वाहन चालक यहां पर मुश्किल में फंस सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि ग्रांफू-काजा मार्ग को आधिकारिक तौर पर बंद किया गया है, लेकिन एचआरटीसी ने अटल टनल होकर बसों की आवाजाही जारी रखी. एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग होकर बसों की सेवाएं जारी है. ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में पारा लुढ़क गया है. घाटी के सभी मार्ग यातायात के लिए बहाल हैं. मौसम के बदले मिजाज को देख लोग घरों में ही दुबके हुए हैं.

कुल्लूः लाहौल-स्पीति में मौसम ने करवट बदली है. जिला के कोकसर, तेलिंग, सिस्सू, अटल- टनल, रोहतांग के उत्तरी छोर के गुफा होटल में बर्फ के फाहे गिर रहे है. सैलानियों की सैरगाह रोहतांग दर्रे पर सुबह से रुक-रुककर हिमपात हो रहा है.

अटल-टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर धुंधी में हल्का हिमपात हो रहा है. धुंधी के साथ लगती पहाड़ियों सहित घेपन और कुलती पीक पर ताजा बर्फबारी हुई है. मढ़ी, बारालाचा पास, कुंजम पास में भी बर्फबारी का दौर जारी है.

रोहतांग दर्रा की तरफ हो रही बर्फबारी को देखते हुए कोकसर से आगे वाहनों को रोहतांग की तरफ नहीं छोड़ा जा रहा है. वहीं, रोहतांग में बर्फबारी का क्रम जारी है. ऐसे में वाहन चालक यहां पर मुश्किल में फंस सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि ग्रांफू-काजा मार्ग को आधिकारिक तौर पर बंद किया गया है, लेकिन एचआरटीसी ने अटल टनल होकर बसों की आवाजाही जारी रखी. एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग होकर बसों की सेवाएं जारी है. ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में पारा लुढ़क गया है. घाटी के सभी मार्ग यातायात के लिए बहाल हैं. मौसम के बदले मिजाज को देख लोग घरों में ही दुबके हुए हैं.

Last Updated : Nov 16, 2020, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.