लाहौल-स्पीति: गर्मियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. दर्रे में आधा फुट ताजा हिमपात हो चुका है. रोहतांग दर्रे सहित अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल, साउथ पोर्टल व सिस्सू में जमकर बर्फबारी हुई है.
राहनीनाला और मढ़ी में बर्फबारी
टनल के दोनों छोर पर 2 इंच बर्फ की परत बिछ गई है. इसके चलते अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है. बीते दिन मौसम खराब होता देख अटल टनल की ओर जाने वाले पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही भेजा गया. लाहौल के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से बर्फ के हल्के फाहे गिर रहे हैं. मनाली के पर्यटन स्थल राहनीनाला और मढ़ी में भी बर्फ की हल्की सफेदी बिछी है और रुक-रुक कर बर्फ गिरने का क्रम जारी है.
अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद
बर्फबारी को देखते हुए कुल्लू जिला प्रशासन ने अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद कर दी है, जबकि लाहौल-स्पीति प्रशासन ने भी घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी है. मनाली-केलांग मार्ग पर फोर व्हील ड्राइव वाहन चल रहे हैं. लाहौल-स्पीति प्रशासन ने स्थानीय वाहन चालकों को भी परिस्थितियों के हिसाब से ही सफर करने की सलाह दी है.
पर्यटकों को एहतियातन घाटी में आने पर रोक
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बर्फबारी व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैलानियों के लिए अटल टनल बंद कर दी गई है. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि बर्फबारी होने व मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटकों को एहतियातन घाटी में आने पर रोक लगाई है. स्थानीय वाहन चालकों को भी मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही आवाजाही की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: शिव-पार्वती ने क्वागधार से देखा था महाभारत का युद्ध! जानें क्यों खास है भूरेश्वर महादेव का मंदिर