ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने किया रोहतांग दर्रे का रुख, मनाली में बढ़ी पर्यटन की गतिविधियां - मनाली में बढ़ी पर्यटन की गतिविधियां

Tourism activities increased in Manali: कुल्लू की ऊंची चोटियों पर जैसे ही बर्फबारी हुई तो पर्यटकों ने भी कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति की तरफ अपना रुख कर लिया है. वहीं, अब मनाली के पर्यटन से जुड़े व होटल व्यवसायियों के चेहरे पर भी रौनक आ गई है और तमाम कारोबारियों का काम भी अब बढ़ने लगा है. गौर रहे कि रोहतांग दर्रा में लगभग आधा फीट बर्फ गिरी है. वही, इसके साथ लगते सेवन सिस्टर पीक, मनालसु पीक, इंद्रकीला, मकरवे, शिकरवे आदि चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

snowfall in kullu
फोटो.
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 8:18 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर जैसे ही बर्फबारी हुई तो पर्यटकों ने भी कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति की तरफ अपना रुख कर लिया है. मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में भी पर्यटकों ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है. हालांकि यहां पर भूस्खलन के चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई थी, लेकिन बीआरओ की टीम ने सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया और पर्यटकों ने वीरवार को रोहतांग दर्रे जाकर बर्फ के बीच भी खूब मस्ती की. ऐसे में बर्फबारी होने के बाद अब मनाली में की गतिविधियां बढ़ गई हैं. बर्फबारी होने के बाद पर्यटन स्थल रोहतांग इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गया है.

पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी के बाद (Tourism activities increased in Manali) पर्यटकों ने पहाड़ का रुख करना शुरू कर दिया है. 2 दिन पहले हुए बर्फबारी के कारण रोहतांग व इसके साथ लगते पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं, मनाली के टेंपो ट्रैवलर्स के चालक संजू बाबा ने बताया कि अभी फिलहाल अटल टनल के उस पर बर्फबारी नहीं हुई है. जिसके चलते पर्यटक रोहतांग का दीदार करने के लिए दिन भर दिन पहुंच रहे हैं.

snowfall in kullu
फोटो.

वहीं, अब मनाली के पर्यटन से (snowfall in kullu) जुड़े व होटल व्यवसायियों के चेहरे पर भी रौनक आ गई है और तमाम कारोबारियों का काम भी अब बढ़ने लगा है. गौर रहे कि रोहतांग दर्रा में लगभग आधा फीट बर्फ गिरी है. वही, इसके साथ लगते सेवन सिस्टर पीक, मनालसु पीक, इंद्रकीला, मकरवे, शिकरवे आदि चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. रोहतांग दर्रा हालांकि भूस्खलन के कारण सुबह पर्यटकों के लिए बंद रहा. लेकिन दोपहर को सीमा सड़क संगठन ने सड़क से मलबा हटा कर यातायात बहाल किया. इसके बाद पर्यटक वाहनों को गुलाबा से आगे रोहतांग की ओर जाने दिया गया.

snowfall in kullu
फोटो.

पुलिस उप अधीक्षक हेमराज वर्मा ने बताया (snowfall in manali) कि दोपहर बाद काफी संख्या में पर्यटक रोहतांग गए. सीमा सड़क संगठन के द्वारा मलबा हटाने के बाद ही पर्यटकों को जाने दिया गया. वहीं रोहतांग दर्रा के साथ अन्य ऊंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी होने से मनाली के पर्यटन कारोबार में भी उछाल आने की उम्मीद है. ऐसे में पर्यटन कारोबारी भी दीवाली तक पर्यटन में गति पकड़ने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसके अलावा पहाड़ों में रुक-रुक हो रही बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और लोगों ने घरों में तंदूर जलाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कल सोलन में प्रियंका गांधी की रैली, 'परिवर्तन प्रतिज्ञा' लेकर करेंगी चुनावी शंखनाद

कुल्लू: जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर जैसे ही बर्फबारी हुई तो पर्यटकों ने भी कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति की तरफ अपना रुख कर लिया है. मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में भी पर्यटकों ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है. हालांकि यहां पर भूस्खलन के चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई थी, लेकिन बीआरओ की टीम ने सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया और पर्यटकों ने वीरवार को रोहतांग दर्रे जाकर बर्फ के बीच भी खूब मस्ती की. ऐसे में बर्फबारी होने के बाद अब मनाली में की गतिविधियां बढ़ गई हैं. बर्फबारी होने के बाद पर्यटन स्थल रोहतांग इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गया है.

पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी के बाद (Tourism activities increased in Manali) पर्यटकों ने पहाड़ का रुख करना शुरू कर दिया है. 2 दिन पहले हुए बर्फबारी के कारण रोहतांग व इसके साथ लगते पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं, मनाली के टेंपो ट्रैवलर्स के चालक संजू बाबा ने बताया कि अभी फिलहाल अटल टनल के उस पर बर्फबारी नहीं हुई है. जिसके चलते पर्यटक रोहतांग का दीदार करने के लिए दिन भर दिन पहुंच रहे हैं.

snowfall in kullu
फोटो.

वहीं, अब मनाली के पर्यटन से (snowfall in kullu) जुड़े व होटल व्यवसायियों के चेहरे पर भी रौनक आ गई है और तमाम कारोबारियों का काम भी अब बढ़ने लगा है. गौर रहे कि रोहतांग दर्रा में लगभग आधा फीट बर्फ गिरी है. वही, इसके साथ लगते सेवन सिस्टर पीक, मनालसु पीक, इंद्रकीला, मकरवे, शिकरवे आदि चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. रोहतांग दर्रा हालांकि भूस्खलन के कारण सुबह पर्यटकों के लिए बंद रहा. लेकिन दोपहर को सीमा सड़क संगठन ने सड़क से मलबा हटा कर यातायात बहाल किया. इसके बाद पर्यटक वाहनों को गुलाबा से आगे रोहतांग की ओर जाने दिया गया.

snowfall in kullu
फोटो.

पुलिस उप अधीक्षक हेमराज वर्मा ने बताया (snowfall in manali) कि दोपहर बाद काफी संख्या में पर्यटक रोहतांग गए. सीमा सड़क संगठन के द्वारा मलबा हटाने के बाद ही पर्यटकों को जाने दिया गया. वहीं रोहतांग दर्रा के साथ अन्य ऊंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी होने से मनाली के पर्यटन कारोबार में भी उछाल आने की उम्मीद है. ऐसे में पर्यटन कारोबारी भी दीवाली तक पर्यटन में गति पकड़ने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसके अलावा पहाड़ों में रुक-रुक हो रही बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और लोगों ने घरों में तंदूर जलाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कल सोलन में प्रियंका गांधी की रैली, 'परिवर्तन प्रतिज्ञा' लेकर करेंगी चुनावी शंखनाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.