कुल्लू/लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है.
पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग में 20 सेंटीमीटर, लाहौल के केलांग, किरतिंग, तिंदी, उदयपुर और गैमूर में 3 सेंटीमीटर, सिस्सू और काजा में 6 सेंटीमीटर, जबकि मनाली के धुंधी में 6 सेंटीमीटर ताजा हिपमात हुआ है. वहीं, लाहौल के रिहायशी इलाकों में भी हिमपात हुआ है.
पर्यटन नगरी मनाली और सोलंगनाला में हल्का हिमपात हुआ है. सोमवार सुबह से तेज हवाएं चलने के कारण मौसम ठंडक भरा हो गया है. लोग सुबह से अपने घरों में दुबके हुए रहे. लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र निकाल लिए हैं. जिला कुल्लू में मौसम को देखते हुए बर्फबारी वाले क्षेत्रों में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बसों का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है.
लाहौल के स्थानीय निवासी छेरिंग टशी का कहना है कि रुक-रुककर बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, जिला कुल्लू प्रशासन ने भी पर्यटकों व आम लोगों को संवदेनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 नवंबर को प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है.