ETV Bharat / city

आफत की बर्फबारी! लाहौल स्पीति में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक - Himachal Pradesh News

हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. लाहौल स्पीति प्रशासन ने जिले में पर्यटक वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है. वहीं, पूरे प्रदेश में 25 अक्टूबर तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

snowfall-continues-in-the-hilly-areas-of-lahaul-spiti-and-kullu-district
फोटो.
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 1:36 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे ही है. पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की दौर शुरू हो गया है. लाहौल स्पीति में शनिवार रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रा में 3 फुट से अधिक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है. वहीं, अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी 3 से 5 इंच तक बर्फ की परत जम चुकी है. लिहाजा लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी में पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर एहतियातन रोक लगा दी है.

इससे पहले शनिवार को भी प्रशासन ने घाटी की सड़कों पर पर्यटक वाहनों पर रोक लगा दी थी, लेकिन रविवार को घाटी में जमकर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को अटल टनल रोहतांग से होकर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. बाहरहाल, घाटी के सिस्सू में 3 से 4 इंच, तांदी में दो इंच, जिला मुख्यालय केलांग में एक से दो इंच ताजा बर्फबारी हो चुकी है, जबकि उदयपुर क्षेत्र में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है.

वीडियो.

बर्फबारी की वजह से मनाली लेह मार्ग पर केलांग से आगे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी है और घाटी की सड़कों में लोकल लोग भी कम ही निकल रहे हैं. बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन शुरू हो गई है. वहीं, काजा उपमंडल में भी कुंजोम दर्रा समेत लोसर, काज आदि इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है.

वहीं, कुल्लू घाटी की तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. घाटी के चंद्रखणी, हनुमान टिब्बा, भृगु तुंग, अंजनी महादेव, इंद्र किला, रूद्रनाग, खीरगंगा, जलोडीपास, सरेउलसर, वशलेऊ जोत सहित जिले की तमाम पहाड़ी में बर्फबारी शुरु हो गई है. जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सैलानियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक तौर पर पहाड़ का रूख न करें, जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाते हैं. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 25 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा.

ये भी पढ़ें: ITBP के जवानों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई से 17 किलोमीटर पैदल चलकर शवों को रिकांगपिओ पहुंचाया

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे ही है. पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की दौर शुरू हो गया है. लाहौल स्पीति में शनिवार रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रा में 3 फुट से अधिक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है. वहीं, अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी 3 से 5 इंच तक बर्फ की परत जम चुकी है. लिहाजा लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी में पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर एहतियातन रोक लगा दी है.

इससे पहले शनिवार को भी प्रशासन ने घाटी की सड़कों पर पर्यटक वाहनों पर रोक लगा दी थी, लेकिन रविवार को घाटी में जमकर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को अटल टनल रोहतांग से होकर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. बाहरहाल, घाटी के सिस्सू में 3 से 4 इंच, तांदी में दो इंच, जिला मुख्यालय केलांग में एक से दो इंच ताजा बर्फबारी हो चुकी है, जबकि उदयपुर क्षेत्र में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है.

वीडियो.

बर्फबारी की वजह से मनाली लेह मार्ग पर केलांग से आगे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी है और घाटी की सड़कों में लोकल लोग भी कम ही निकल रहे हैं. बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन शुरू हो गई है. वहीं, काजा उपमंडल में भी कुंजोम दर्रा समेत लोसर, काज आदि इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है.

वहीं, कुल्लू घाटी की तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. घाटी के चंद्रखणी, हनुमान टिब्बा, भृगु तुंग, अंजनी महादेव, इंद्र किला, रूद्रनाग, खीरगंगा, जलोडीपास, सरेउलसर, वशलेऊ जोत सहित जिले की तमाम पहाड़ी में बर्फबारी शुरु हो गई है. जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सैलानियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक तौर पर पहाड़ का रूख न करें, जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाते हैं. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 25 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा.

ये भी पढ़ें: ITBP के जवानों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई से 17 किलोमीटर पैदल चलकर शवों को रिकांगपिओ पहुंचाया

Last Updated : Oct 24, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.