लाहौल-स्पीति: पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग दर्रे पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर जारी हो गया है. वहीं, बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अटल टनल से आगे जाने पर सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी है. इसके अलावा ग्राम्फू से लोसर सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह ग्लेशियर गिरे हैं. जिस कारण यह सड़क अभी तक बहाल नहीं हो पाई है.
प्रदेश मौसम विभाग के दो दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. हालांकि बारालाचा दर्रे को बहाल करने के लिए बीआरओ के द्वारा काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन शनिवार को बारालाचा दर्रे पर फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते यह सड़क मार्ग अभी तक बहाल नहीं हो पाया है. इसके अलावा सरचू में फंसे सभी पर्यटक व वाहन वापस लौट गए हैं. लेह में फंसे मनाली के वाहन अब बाया श्रीनगर-जम्मू होते हुए वापस आ रहे हैं.
लाहौल-स्पीति प्रशासन के द्वारा कुंजम दर्रा के बातल में फंसे 59 पर्यटकों को बीते दिनों स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन बातल में अभी भी 21 लोग व कई बड़े वाहन फंसे हुए हैं. डीसी लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है. इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल से आगे वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है.
वहीं, शनिवार शाम के समय जिला कुल्लू की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिस कारण कुल्लू घाटी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम