लाहौल स्पीति: जिला लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रे से सटे गांव डिंफुक और कोकसर का दो महीने बाद देश से संपर्क से जुड़ गया है. रोहतांग दर्रा बंद होते ही अटल टनल नॉर्थ पोर्टल से कोकसर तक 8 किलोमीटर सड़क भी यातायात के लिए बंद हो गई थी.
बर्फ हटाने में जुटा बीआरओ
पिछले दिनों बीआरओ ने बर्फ हटाना शुरू किया था. अब डिंफुक गांव तक मुख्य मार्ग बहाल हो गया है. सर्दियों में बर्फबारी के बाद यह गांव अलग-थलग पड़ गया था. डिंफुक तक सड़क बहाल होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है. गौर रहे कि रोहतांग दर्र के बाद कोकसर में काफी अधिक मात्रा में बर्फ रहती है.
सड़क बहाल करने का कार्य जारी
गर्मियों के दौरान यहां पर काफी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. आने वाले दिनों में यहां पर पर्यटन गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अब लोक निर्माण विभाग डिंफुक से दो किलोमीटर दूर कोकसर तक सड़क बहाल कर राहत पहुंचाने की तैयारी में है.
सिस्सू नर्सरी से आगे बढ़ी लोक निर्माण विभाग की टीम
लोक निर्माण विभाग की टीम सिस्सू नर्सरी से लवरंग की ओर बढ़ चुकी है. एक टीम तेलिंग संपर्क मार्ग बहाल करने में जुटी है. लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि बर्फबारी के बाद सिस्सू हेलीपैड से बर्फ हटाने के बाद टीम नर्सरी से लवरंग गोंपा और गांव तेलिंग के लिए मार्ग बहाल करने में जुटी है. घाटी के अन्य भागों में भी विभाग की मशीनें और मजदूर संपर्क मार्ग बहाल करने में जुटे हैं.
पढ़ें: सीएम ने पालमपुर को दी 45 करोड़ की सौगात, शहीद सौरव कालिया पार्क का होगा पुनर्निर्माण