नाहन: उपमंडल में स्थित आईटीआई में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान स्किल इंडिया के तहत विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई. स्किल इंडिया के तहत सरकार 3 संस्थान खोलने जा रही है, जिसमें आईटीआई परिसर में लगभग ढाई करोड़ की लागत से भवन निर्माण शुरू हो चुका है.
इससे ग्रामीण व दूरदराज के छात्रों को प्रशिक्षण के साथ-साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी. लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन वीके अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में स्किल इंडिया के तहत विभिन्न विषयों को लेकर जानकारी दी गई.
उन्होंने बताया कि स्किल इंडिया के तहत नाहन में भी आधुनिक भवन तैयार किया जा रहा है. साथ ही बताया कि इस तरह के तीन संस्थान खोले जा रहे हैं, जिसमें नाहन के अलावा एक प्रगति नगर व एक चौपाल में प्रस्तावित है.
बता दें कि स्किल इंडिया कार्यक्रम युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के इरादे से शुरू किया गया है. इसमें युवाओं को व्यवसायिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि युवा खुद का रोजगार चला सके.