लाहौल स्पीति: शीत मरुस्थल के नाम ने मशहूर हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में पहली बार स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता 2 अप्रैल से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन ने भी अपनी तैयारियां तैयारियां पूरी कर ली है. हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन ने लाहौल स्पीति प्रशासन व स्की एंड स्नोबोर्ड इंडिया के सहयोग से चैंपियनशिप की सभी तैयारी पूरी कर ली है.
लाहौल घाटी में पहली बार आयोजित हो रही स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड की नेशनल चैंपियनशिप के लिए देश भर से लगभग दो सौ प्रतिभागियों के आवेदन आ चुके हैं. लाहौल घाटी में अटल टनल रोहतांग के बन जाने से शीत मरुस्थल में पहुंचना आसान हुआ है. प्रदेश की स्की ढलानों में बर्फ पिघलना भी अब शुरू हो गई, लेकिन लाहौल की स्की ढलानें अभी भी बर्फ से लदी हुई हैं. हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ने कहा कि दो से चार अप्रैल तक लाहौल में स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के तत्वावधान में अखिल भारतीय ओपन स्की और स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने को प्रदेश सरकार बेहतर प्रयास कर रही है. स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का यह आयोजन लाहौल घाटी को शीतकालीन खेलों के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करेगा और भारत में शीतकालीन खेलों और पर्यटन की अनंत संभावनाओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगा.