कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए अब देवी देवताओं ने भी ढालपुर के लिए प्रस्थान करना शुरू कर दिया है. वहीं, उपमंडल बंजार के आराध्य देवता श्रृंगा ऋषि भी अपने हारियानों के साथ बंजार से कुल्लू की ओर रवाना हो गए हैं. वीरवार शाम के समय देवता श्रृंगा ऋषि ढालपुर मैदान पहुंच जाएंगे.
उपमंडल बंजार के बागी से देवता श्रृंगा ऋषि मंगलवार दोपहर बाद कुल्लू के लिए रवाना हुए. इस दौरान मंदिर में देव विधान के साथ देवता की पूजा की गई और उसके बाद ढोल नगाड़ों की थाप पर देवता मंदिर से रवाना हुए. वहीं, बंजार के मुख्यालय पहुंचने पर भी श्रद्धालुओं के द्वारा देवता का भव्य स्वागत किया गया.
मंगलवार शाम के समय देवता बंजार के सिधवा में आराम करेंगे और बुधवार को देवता टकोली में रात्रि विश्राम करेंगे. वीरवार शाम को देवता श्रृंगा ऋषि ढालपुर मैदान पहुंचेंगे और भगवान रघुनाथ के मंदिर में भी दर्शनों के लिए जाएंगे. देवता श्रृंगा ऋषि के पुजारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए देवता अपने मंदिर से रवाना हो गए हैं. कोविड-19 के कारण आपकी बार सीमित संख्या में ही श्रद्धालु दशहरा उत्सव में भाग लेंगे.
वहीं, जगह जगह श्रद्धालुओं के द्वारा देवता का स्वागत भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में घाटी के अन्य देवी देवता भी श्रृंगा ऋषि के साथ में देव मिलन करते हैं और पुरानी परंपराओं का भी पालन किया जाता है.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव: 'जयराम ठाकुर के कार्यकाल में विकास का नया अध्याय लिखेगी भाजपा, अर्की में खिलेगा कमल'