मनाली: राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवा केशवन काज का मनाली पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन, व्यापार मंडल और विंटर स्पोर्ट्स के सदस्यों ने परंपरागत तरीके से माल रोड पर उनका स्वागत किया.
शिवा केशवन ने 22 सालों तक ल्यूज प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 10 पदक जीते हैं. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवा केशवन काज ने बताया कि 15 साल की उम्र में उन्होंने खेलना शुरू किया था. 16 साल की उम्र में उन्होंने ओलंपिक में हिस्सा लिया था, जिसमें वो विश्व में 14 वें स्थान पर रहे थे. साथ ही विश्व विजेता से एक सेकंड से भी कम का अंतर था.
शिवा केशवन काज ने बताया कि मनाली में सुविधाओं की कितनी कमी है. ये बाहर जाकर ही पता चलता है. अगर सरकार शीतकालीन खेलों के लिए सुविधाएं दें, तो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके देश का नाम ऊंचा कर सकतें है.
बता दें कि शिवा केशवन इन दिनों भारतीय ल्यूज महासंघ के मुख्य कोच के रुप मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. छह ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 10 पदक जीते है. साथ ही कई विश्व एवं एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं, शिवा केशवन की मां इटली और पिता सुधाकरण केरल निवासी है. हालांकि पूरा परिवार अभी मनाली में रह रहता है.
ये भी पढ़ें: संजय जी आप महाराष्ट्र नहीं हैं, 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं, वहीं मिलते हैं: कंगना रनौत