लाहौल स्पीतिः जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के गोशाल में ढाक से गिरने से एक भेड़ पालक की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पहाड़ी से बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के तीन भेड़ पालक गोशाल गांव से ऊपर जतोरना जोत में भेड़ चरा रहे थे. इस दौरान अचानक एक भेड़ पालक खाई में जा गिरा. इससे उसके सिर में चोट आई. जैसे तैसे वो खाई से निकलकर अपने साथियों के पास पहुंचा. देर रात उसने दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान चुनी लाल पुत्र शंकर उम्र 65 साल गांव व डाकघर बोह जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. मृतक के साथी विजय कुमार व केवल कृष्ण भी कांगड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने साथी चुन्नी लाल के गिरने की सूचना अपने घर कांगड़ा दी.
कांगड़ा से परिजनों ने केलंग पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मंगलवार सुबह एएसआई राम कृष्ण के नेतृत्व के पांच सदस्यों की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई. पांच घंटे की खड़ी चढ़ाई के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
रेस्क्यू टीम के सदस्यों की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत बाद शव केलांग पहुंचाया. एसपी लाहौल स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर युवा कांग्रेस बिलासपुर का प्रर्दशन, रस्सी से गाड़ी खींचकर जताया विरोध