ETV Bharat / city

रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक का आयोजन, कायाकल्प में कुल्लू को मिला है प्रथम पुरस्कार - क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू

कुल्लू के अस्पताल सभागार में रोगी कल्याण शासकीय निकाय की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा वर्मा ने की. बैठक के दौरान ऋचा वर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं मिल सकेंगी.

Rogi Kalyan Samiti governing body meeting
रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 1:09 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के अस्पताल सभागार में रोगी कल्याण शासकीय निकाय की वार्षिक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा वर्मा ने की. इस बैठक में बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

बैठक के दौरान ऋचा वर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार रखे और मरीजों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करें.

उपायुक्त ने ठोस कचरे के उपयुक्त निष्पादन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसके निष्पादन के लिए अस्पताल का अपना एक छोटा संयंत्र स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए जिससे परिवहन खर्चा भी बचेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बैठक में मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत और हिमकेयर व सहारा जैसी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अस्पताल को प्रथम पुरस्कार प्रदान करने की भी जानकारी दी गई. अस्पताल में पर्ची के लिए टोकन प्रणाली को अपनाया गया है जिसके तहत प्रातः 8.30 बजे से पर्ची बनाने का कार्य किया जाता है और मरीज को टोकन उपलब्ध करवाकर 9.30 पर चिकित्सक के पास भेजा जाता है.

इसके अलावा वृद्धजनों, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से काउंटर हैं जिनमें लाइन में नहीं लगना पड़ता है. क्षेत्रीय अस्पताल में दांतो की कॉस्मेटिक सर्जरी की सुविधा आरंभ की गई है जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. यह प्रदेश का एकमात्र अस्पताल है जहां चौबीस घंटे वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों की जा रही है.

अस्पताल 400 कैंसर रोगियों का उपचार कर रहा है और इस वर्ष 100 से अधिक मरीजों की कीमोथेरेपी डॉ. वांगमों ने की है. कुल्लू, मनाली, भुट्टी और बंजार के अस्पतालों में सैनेटरी इंसीनिरेटर की सुविधा मुहैया करवाई गई है.

कायाकल्प में कुल्लू को मिला है प्रथम पुरस्कार

सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में अस्पताल को प्रदेश में अव्वल आंका गया है और प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील शर्मा के प्रयासों की सराहना जिला के अलावा प्रदेश के अनेक मंचों पर की जा चुकी है.

330 जीवन रक्षक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं अस्पताल में

क्षेत्रीय अस्पताल में 330 जेनेरिक दवाईयां मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा 26 प्रकार के उपकरण भी मुफ्त प्रदान किए जा रहे हैं.

डायलिसिस की है बेहतर सुविधा

क्षेत्रीय अस्पताल में डायलिसिस की बेहतर सुविधा मौजूद है. इसके लिए आठ मशीनें और दो अतिरिक्त मशीनें स्थापित की जा रही हैं. इस वर्ष 4000 मरीजों का डायलिसिस किया गया. मरीजों को रक्त निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है.

पार्किंग व प्रशासनिक खण्ड निर्माणाधीन

अस्पताल के प्रशासनिक खण्ड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और मौजूदा खण्ड में आईसीयू की सुविधा को अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही 100 बिस्तरों के मातृ-शिशु खण्ड का भी निर्माण किया जा रहा है. अस्पताल में 200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है और निर्माणाधीन भवन में दो मंजिलें पार्किंग के लिए इस्तेमाल की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: तकनीकी विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगी ग्रांट, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

कुल्लू: जिला कुल्लू के अस्पताल सभागार में रोगी कल्याण शासकीय निकाय की वार्षिक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा वर्मा ने की. इस बैठक में बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

बैठक के दौरान ऋचा वर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार रखे और मरीजों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करें.

उपायुक्त ने ठोस कचरे के उपयुक्त निष्पादन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसके निष्पादन के लिए अस्पताल का अपना एक छोटा संयंत्र स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए जिससे परिवहन खर्चा भी बचेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बैठक में मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत और हिमकेयर व सहारा जैसी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अस्पताल को प्रथम पुरस्कार प्रदान करने की भी जानकारी दी गई. अस्पताल में पर्ची के लिए टोकन प्रणाली को अपनाया गया है जिसके तहत प्रातः 8.30 बजे से पर्ची बनाने का कार्य किया जाता है और मरीज को टोकन उपलब्ध करवाकर 9.30 पर चिकित्सक के पास भेजा जाता है.

इसके अलावा वृद्धजनों, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से काउंटर हैं जिनमें लाइन में नहीं लगना पड़ता है. क्षेत्रीय अस्पताल में दांतो की कॉस्मेटिक सर्जरी की सुविधा आरंभ की गई है जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. यह प्रदेश का एकमात्र अस्पताल है जहां चौबीस घंटे वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों की जा रही है.

अस्पताल 400 कैंसर रोगियों का उपचार कर रहा है और इस वर्ष 100 से अधिक मरीजों की कीमोथेरेपी डॉ. वांगमों ने की है. कुल्लू, मनाली, भुट्टी और बंजार के अस्पतालों में सैनेटरी इंसीनिरेटर की सुविधा मुहैया करवाई गई है.

कायाकल्प में कुल्लू को मिला है प्रथम पुरस्कार

सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में अस्पताल को प्रदेश में अव्वल आंका गया है और प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील शर्मा के प्रयासों की सराहना जिला के अलावा प्रदेश के अनेक मंचों पर की जा चुकी है.

330 जीवन रक्षक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं अस्पताल में

क्षेत्रीय अस्पताल में 330 जेनेरिक दवाईयां मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा 26 प्रकार के उपकरण भी मुफ्त प्रदान किए जा रहे हैं.

डायलिसिस की है बेहतर सुविधा

क्षेत्रीय अस्पताल में डायलिसिस की बेहतर सुविधा मौजूद है. इसके लिए आठ मशीनें और दो अतिरिक्त मशीनें स्थापित की जा रही हैं. इस वर्ष 4000 मरीजों का डायलिसिस किया गया. मरीजों को रक्त निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है.

पार्किंग व प्रशासनिक खण्ड निर्माणाधीन

अस्पताल के प्रशासनिक खण्ड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और मौजूदा खण्ड में आईसीयू की सुविधा को अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही 100 बिस्तरों के मातृ-शिशु खण्ड का भी निर्माण किया जा रहा है. अस्पताल में 200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है और निर्माणाधीन भवन में दो मंजिलें पार्किंग के लिए इस्तेमाल की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: तकनीकी विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगी ग्रांट, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

Intro:

उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाओं के लिए जाना जाता है कुल्लू का क्षेत्रीय अस्पताल
रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बाॅडी की वार्षिक बैठक आयोजितBody:

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू अनेक सुविधाओं और सराहनीय सेवाओं के लिए जाना जाता है। हाल ही में अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक (एन.क्यू.एस.) प्रमाणीकृत किया गया है और इस उपलब्धि को हासिल करने वाला यह प्रदेश का एकमात्र अस्पताल है। यह खुलासा अस्पताल सभागार में आयोजित रोगी कल्याण शासकीय निकाय की वार्षिक बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं गवर्निंग बाॅडी की चेयरपर्सन डाॅ. ऋचा वर्मा ने की। बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी तथा कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी बैठक में मौजूद रहे।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का सृजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों का मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार होना और मरीजों को एक बेहतर वातावरण प्रदान किया जाना जरूरी है। उन्होंने विशेषकर ठोस कचरे के उपयुक्त निष्पादन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसके निष्पादन के लिए अस्पताल का अपना एक छोटा संयंत्र स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। इससे परिवहन खर्चा भी बचेगा। उन्होंने कार सेवा, ब्लड बैंक सोसायटी तथा अन्नपूर्णा संस्था द्वारा अस्पताल में प्रदान की जा रही सेवाओं व सहायता के लिए इनकी सराहना की।
बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर व सहारा जैसी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अस्पताल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। अस्पताल में पर्ची के लिए टोकन प्रणाली को अपनाया गया है जिसके तहत प्रातः 8.30 बजे से पर्ची बनाने का कार्य किया जाता है और मरीज को टोकन उपलब्ध करवाकर 9.30 पर चिकित्सक के पास भेजा जाता है। इसके अलावा, वृद्धजनों, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से काउंटर हैं जहां लाईन में नहीं लगना पड़ता। अस्पताल में 56 प्रकार के टैस्ट निःशुल्क किए जा रहे हैं और इसपर गत वर्ष 17 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
क्षेत्रीय अस्पताल में आॅर्थोंडोंटिक्स सेवाएं यानि दांतो की काॅस्मेटिक सर्जरी की सुविधा आरंभ की गई है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। यह प्रदेश का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां चैबीस घण्टे वार्डों में आॅक्सीजन की आपूर्ति मरीजों को की जा रही है। आॅक्सीजन की कमी होने की संभावना विल्कुल नहीं है। अल्ट्रासाउण्ड के लिए दो रेडियोलाॅजिस्ट उपलब्ध हैं और रंगीन डाॅपलर मशीनों की सुविधा मौजूद है। मरीजों को अल्ट्रासाउण्ड के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता और न ही बाहर से करवाने के लिए वाध्य होना पड़ता है। दो विशेषज्ञ चैबीस घण्टे मरीजों को यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
अस्पताल 400 केंसर रोगियों का उपचार कर रहा है और इस वर्ष 100 से अधिक मरीजों की कीमोथेरेपी डाॅ. वांगमों ने की जो दिन-रात इस कार्य के लिए तत्पर रहती है। कुल्लू, मनाली, भुट्टी तथा बंजार के अस्पतालों में सैनेटरी इंसीनिरेटर की सुविधा मुहैया करवाई गई है।
कायाकल्प में कुल्लू को मिला है प्रथम पुरस्कार
सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में अस्पताल को प्रदेश में अव्वल आंका गया है और प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील शर्मा के प्रयासों की सराहना जिला के अलावा प्रदेश के अनेक मंचों पर की जा चुकी है। वह निजी तौर पर दिन-रात अस्पताल के कार्य-कलापों की स्वयं निगरानी करते हैं और किसी एक भी मरीज को असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं।
सहारा योजना में 96 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान
स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की नई पहल ‘सहारा योजना’ के तहत क्षेत्रीय अस्पताल में गंभीर बीमारियों से ग्रसित 23 मरीजों को प्रत्येक को हर महीने 2000 रुपये की दर से अभी तक 96000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। 34 और मरीजों को इस योजना के तहत शामिल किया जा रहा है। योजना के तहत पार्किसंस रोग, घातक सैंसर, मस्कूलर डिस्ट्राॅफी, थैलीसिमिया, हिमोफिलिया और गुर्दे की विफलता जैसे गंभीर रोगों के लिए अस्पताल सहायता प्रदान कर रहा है। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना से छूटे परिवारों को हिमकेयर योजना में अपना पंजीकरण करने पर भी लोगों से अपील की गई। पहली जनवरी से यह पंजीकरण प्रक्रिया पुनः आरंभ होगी। योजनाओं के तहत कार्डधारकों को हर वर्ष अपने कार्ड का नवीकरण करवाना आवश्यक है जो किसी भी लोकमित्र केन्द्र में करवाया जा सकता है।
330 जीवन रक्षक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं अस्पताल में
क्षेत्रीय अस्पताल में 330 जेनेरिक दवाईयां मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा 26 प्रकार के उपकरण भी मुफ्त प्रदान किए जा रहे हैं। बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि चिकित्सक आवश्यक तौर पर जेनेरिक दवाएं लिखें और लोगों में इस बारे व्यापक जागरूकता उत्पन्न की जाए।
डायलिसिस की है बेहतर सुविधा
बैठक में अवगत करवाया गया कि क्षेत्रीय अस्पताल में डायलिसिस की बेहतर सुविधा मौजूद है। आठ मशीनें हैं और दो अतिरिक्त मशीनें स्थापित की जा रही हैं। इस वर्ष 4000 मरीजों का डायलिसिस किया गया। मरीजों को रक्त निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार, जंगली जानवरों द्वारा काटे जाने पर व्यक्ति का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।
पार्किंग व प्रशासनिक खण्ड निर्माणाधीन
बैठक में जानकारी दी गई कि अस्पताल के प्रशासनिक खण्ड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और मौजूदा खण्ड में आईसीयू की सुविधा को अपग्रेड किया जाएगा। Conclusion:इसी प्रकार, 100 बिस्तरों का मातृ-शिशू खण्ड का भी निर्माण किया जा रहा है। इस भवन के बनने से सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हो जाएंगी। अस्पताल में 200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है और निर्माणाधीन भवन में दो मंजिलें पार्किंग के लिए इस्तेमाल की जाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.