किन्नौर: जिला किन्नौर के यूला संपर्क सड़क मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद लगभग 4:30 बजे एक वाहन एचपी 26 ए 3190 के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जिसमें पति, पत्नी सहित उन की बेटी है.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित ग्रामीणों द्वारा सर्च अभियान शुरू कर तीनों शवों को देर शाम बरामद करने के बाद सड़क मार्ग पर लाया गया. मृतकों में कृष्ण कुमार पुत्र जीत राम, कला देवी पत्नी कृष्ण कुमार व रवीना कुमारी पुत्री कृष्ण कुमार निवासी यूला जिला किन्नौर के गंगा सरणी निवासी युल्ला जिला किन्नौर का शव भी अब बरामद हुआ है.
घटना में वाहन सड़क मार्ग से करीब 250 मीटर नीचे खाई में जा गिरा था. बता दें कि मंगलवार को जिला किन्नौर में दो बड़ी वाहन दुर्घटनाएं सामने आई हैं. आज सुबह ही पागल नाले में एक वाहन में दो सवार लोगों में एक युवती की मौत हुई है. वहीं, दूसरी ओर युला गांव में वाहन दुर्घटना में लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
ये भी पढ़ें- बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM जयराम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
ये भी पढ़ें- स्नो हार्वेस्टिंग से दूर होगा हिम के आंचल हिमाचल का सूखा, जनजातीय इलाकों के ग्लेशियर्स पर होगा काम