आनी: जिला कुल्लू में आनी में ग्राम पंचायत च्वाई में यात्रियों के लिए रेन शेल्टर बनाया गया था. यह रेन शेल्टर चार सालों से खस्ताहालत में है जिसकी वजह से यात्रियों पर वहां बैठने में जान का खतरा बना रहता है.
रेन शेल्टर की हालत इतनी खराब है कि वह कभी भी गिर सकता है. माकपा नेता रमेश चंद ने कहा कि च्वाई में बने रेन शेल्टर को तुरंत ठीक किया जाए, जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिल सके. च्वाई क्षेत्र के लोगों ने रेन शेल्टर को जल्द ठीक करने के लिए सरकार और लोक निमार्ण विभाग को पत्र भेजा है.
इसके साथ ही च्वाई क्षेत्र से जाबन क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी खस्ताहाल हो चुकी है. लोगों ने इस सड़क की जल्द मरम्मत करने की मांग की है. किसान सभा ने सड़क की मरम्मत के लिए के लिए सरकार को ज्ञापन भी दिया है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया. आनी क्षेत्र की अधिकतर सड़कों की हालत खराब है. लोगों को वाहन चलाने में भी परेशानी होती है.
स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि आनी दलाश सड़क को ठीक करने के लिए विभाग को बजट जारी किया गया है. सड़क को ठीक करने का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा. वहीं, जाबन क्षेत्र के लोगों ने सरकार को चेताया कि यदि एक महीने में सड़क को ठीक नहीं किया जाता है तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- सभी वार्डों में जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना, नगर परिषद की तैयारी पूरी