कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले युवाओं को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने सम्मानित किया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश के 5 युवाओं को सम्मानित किया. इन युवाओं ने कोरोना काल मे जनता के बीच जाकर अच्छा काम किया इसलिए इन्हें सम्मान दिया गया. सम्मान पाने वालों में युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष रोहित महाजन (Youth Congress Vice President Rohit Mahajan) भी शामिल रहे.
यदुपति कार्यकारी अध्यक्ष, निगम भंडारी प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस, रोहित महाजन उप प्रधान कुल्लू युवा कांग्रेस, आशीष ठाकुर जिला अध्यक्ष बिलासपुर, राघव, अध्यक्ष, ऊना युवा कांग्रेस, तरूण जिला अध्यक्ष मंडी, आलोद चौहान महासचिव प्रदेश युवा कांग्रेस शामिल हैं.
रोहित महाजन ने बताया कि 6 अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने युवक कांग्रेस सदस्यों के साथ मुलाकात की . इस दौरान पांच सदस्यों को सम्मानित भी किया गया. रोहित महाजन ने बताया कि कोरोना काल में उनकी टीम ने मनाली विधानसभा (Manali Assembly) क्षेत्र और कुल्लू में सैनिटाइजर (sanitizer) और मास्क तथा अन्य जरूरत का सामान जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराया.
कांग्रेस पार्टी ने सम्मान के लिए हिमाचल से पांच युवा साथियों का चयन किया था. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें व अन्य युवाओं को राहुल गांधी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी वह अपनी टीम के साथ मिलकर जनता की सेवा के लिए कार्य करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण की चपेट में बच्चे, अब सोमवार को कैबिनेट में होगा स्कूल संचालन पर फैसला