ETV Bharat / city

हिमाचलवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, दशकों पुराना इंतजार हुआ खत्म: PM मोदी

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 12:30 PM IST

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल रोहतांग टनल का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, आज हिमाचल के लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है. आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज अटल टनल के लोकार्पण का अवसर मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मनाली: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल रोहतांग टनल का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. 'अटल टनल' का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने टनल से जुड़ी प्रदर्शनी का मुआयना किया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे.

'अटल टनल' का उद्घाटन करने के बोले पीएम मोदी ने कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, आज हिमाचल के लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है. आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज अटल टनल के लोकार्पण का अवसर मिला है.

पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब संगठन का काम देखता था तो अटल जी यहां आते थे. एक दिन मैं और धूमल जी इस बात को लेरकर उनके पास गए. हमारा सुझाव अटल जी का सपना बन गया. हम इसे समृद्धि के रूप में देख रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस टनल के शुरू होने से मनाली और केलांग के बीच की दूरी 3 से 4 घंटे कम हो ही जाएगी. पहाड़ी इलाकों के मेरे भाई-बहन समझ सकते हैं कि पहाड़ पर 3-4 घंटे की दूरी कम होने का मतलब क्या होता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल टनल के काम में 2014 के बाद, अभूतपूर्व तेजी लाई गई. अटल जी के साथ ही एक और पुल का नाम जुड़ा है कोसी महासेतु का. बिहार में कोसी महासेतु का शिलान्यास भी अटल जी ने ही किया था.

मनाली: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल रोहतांग टनल का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. 'अटल टनल' का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने टनल से जुड़ी प्रदर्शनी का मुआयना किया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे.

'अटल टनल' का उद्घाटन करने के बोले पीएम मोदी ने कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, आज हिमाचल के लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है. आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज अटल टनल के लोकार्पण का अवसर मिला है.

पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब संगठन का काम देखता था तो अटल जी यहां आते थे. एक दिन मैं और धूमल जी इस बात को लेरकर उनके पास गए. हमारा सुझाव अटल जी का सपना बन गया. हम इसे समृद्धि के रूप में देख रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस टनल के शुरू होने से मनाली और केलांग के बीच की दूरी 3 से 4 घंटे कम हो ही जाएगी. पहाड़ी इलाकों के मेरे भाई-बहन समझ सकते हैं कि पहाड़ पर 3-4 घंटे की दूरी कम होने का मतलब क्या होता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल टनल के काम में 2014 के बाद, अभूतपूर्व तेजी लाई गई. अटल जी के साथ ही एक और पुल का नाम जुड़ा है कोसी महासेतु का. बिहार में कोसी महासेतु का शिलान्यास भी अटल जी ने ही किया था.

Last Updated : Oct 3, 2020, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.