ETV Bharat / city

Rave party in Kullu: पार्वती घाटी के शिल्हा में रेव पार्टी में छापेमारी, अंग्रेजी शराब सहित कई तरह के मादक पदार्थ जब्त - एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा

पार्वती घाटी के शिल्हा में रेव पार्टी में पुलिस की दबिश से (Rave Party In shilha) आयोजकों के बीच अब हलचल मच गई है. शिल्हा गांव में कुल्लू पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक और सफलता (kullu police raid on rave party in shilha) हासिल की है. दबिश के दौरान हेमंत तोमर नामक युवक के कब्जे से कुल 201 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई. वहीं, इस दौरान 46 ग्राम चरस और 27,230 रुपये भी बरामद हुए. पुलिस ने हेमंत तोमर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

kullu police raid on rave party in shilha
पार्वती घाटी के शिल्हा में रेव पार्टी
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 8:14 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के व्यापारियों पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है. इसी कड़ी में पार्वती घाटी के शिल्हा गांव में कुल्लू पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक और सफलता हासिल की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलवर राजस्थान निवासी युवक के नाम पर रेव पार्टी (kullu police raid on rave party in shilha) का आयोजन किया जा रहा था. ऐसे में कुल्लू पुलिस द्वारा उपरोक्त जगह पर अचानक दबिश दी गई.

दबिश के दौरान हेमंत तोमर नामक युवक के कब्जे से कुल 201 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई. वहीं, इस दौरान 46 ग्राम चरस और 27,230 रुपये भी बरामद हुए. उपरोक्त अंग्रेजी शराब और बीयर बाहरी राज्यों से लाकर यहां पर आने वाले पर्यटकों को रेव पार्टी के दौरान पिलाने के लिए यहां लाई गई थी. पुलिस ने हेमंत तोमर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आगामी जांच के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इसके अलावा पार्टी के संचालक युवक कशिश गुलयाणी निवासी राजस्थान उम्र 24 से 6.43 ग्राम एमडीएम 0.18 ग्राम एलएसडी दो लाख नौ हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.

वहीं, पार्टी में मौजूद रायसन निवासी धर्मेंद्र कुमार नामक युवक से 7.24 ग्राम चरस और 85,500 रुपये बरामद किए हैं. पार्टी में मौजूद कर्नाटक के रहने वाले पांच युवकों चेतन, संदेश, महमूद सुलेमान, रेहान और नितिन उजमली नीलकण्ठया के कब्जे से 35.09 ग्राम चरस, 0.18 ग्राम एमडीएमए तथा एलएसडी पेपर बरामद किए गए हैं. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma on rave party) ने बताया कि उपरोक्त सभी युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा रेव पार्टी (rave party in kullu) में पकड़े गए आरोपियों की पहचान हेमन्त तोमर निवासी ज्योतिनगर, उतर पूर्वी दिल्ली, धर्मेन्द्र कुमार निवासी रायसन जिला कुल्लू, उम्र 29 साल, कशिश गुलयानी निवासी कर्मचारी कलौनी अलवर जिला अलवर राजस्थान, सन्देश शिन्दे संगोली रयाना रोड, गांधीनगर, कर्नाटक और चेतन कुमार निवासी कर्नाटक और महमूद सूलेमान, कर्नाटक, मलिक रेहान, नितिन उज्जमली नीलकण्ठया के रूप में हुई हैं.

ये भी पढ़ें: पुलगा गांव के जंगल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के व्यापारियों पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है. इसी कड़ी में पार्वती घाटी के शिल्हा गांव में कुल्लू पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक और सफलता हासिल की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलवर राजस्थान निवासी युवक के नाम पर रेव पार्टी (kullu police raid on rave party in shilha) का आयोजन किया जा रहा था. ऐसे में कुल्लू पुलिस द्वारा उपरोक्त जगह पर अचानक दबिश दी गई.

दबिश के दौरान हेमंत तोमर नामक युवक के कब्जे से कुल 201 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई. वहीं, इस दौरान 46 ग्राम चरस और 27,230 रुपये भी बरामद हुए. उपरोक्त अंग्रेजी शराब और बीयर बाहरी राज्यों से लाकर यहां पर आने वाले पर्यटकों को रेव पार्टी के दौरान पिलाने के लिए यहां लाई गई थी. पुलिस ने हेमंत तोमर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आगामी जांच के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इसके अलावा पार्टी के संचालक युवक कशिश गुलयाणी निवासी राजस्थान उम्र 24 से 6.43 ग्राम एमडीएम 0.18 ग्राम एलएसडी दो लाख नौ हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.

वहीं, पार्टी में मौजूद रायसन निवासी धर्मेंद्र कुमार नामक युवक से 7.24 ग्राम चरस और 85,500 रुपये बरामद किए हैं. पार्टी में मौजूद कर्नाटक के रहने वाले पांच युवकों चेतन, संदेश, महमूद सुलेमान, रेहान और नितिन उजमली नीलकण्ठया के कब्जे से 35.09 ग्राम चरस, 0.18 ग्राम एमडीएमए तथा एलएसडी पेपर बरामद किए गए हैं. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma on rave party) ने बताया कि उपरोक्त सभी युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा रेव पार्टी (rave party in kullu) में पकड़े गए आरोपियों की पहचान हेमन्त तोमर निवासी ज्योतिनगर, उतर पूर्वी दिल्ली, धर्मेन्द्र कुमार निवासी रायसन जिला कुल्लू, उम्र 29 साल, कशिश गुलयानी निवासी कर्मचारी कलौनी अलवर जिला अलवर राजस्थान, सन्देश शिन्दे संगोली रयाना रोड, गांधीनगर, कर्नाटक और चेतन कुमार निवासी कर्नाटक और महमूद सूलेमान, कर्नाटक, मलिक रेहान, नितिन उज्जमली नीलकण्ठया के रूप में हुई हैं.

ये भी पढ़ें: पुलगा गांव के जंगल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.