मनाली: उपमंडल मनाली में पतलीकूहल थाना के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति को चार किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को पतलीकूहल थाने की पुलिस टीम ने फोजल रोड में गश्त के दौरान देखा कि एक व्यक्ति पिट्ठू बैग डालकर फोजल से डोभी की ओर पैदल आ रहा था. जब उस व्यक्ति ने पुलिस का वाहन आते हुए देखा तो उसने अपना पिट्ठू बैग पहाड़ी से नीचे फेंक दिया जिसकी वजह से पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ. पुलिस को पिट्ठू बैग की तलाशी में चार किलो 100 ग्राम चरस की खेत बरामद हुई.
आरोपी की पहचान विनय कुमार(29) निवासी कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग की तबीयत में सुधार, CM जयराम ने जाना कुशलक्षेम