कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के शांशा गांव के रहने वाले युवक पवन कुमार ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं, युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत एससी कमीशन में करने की बात भी कही है. युवक ने इस मामले को लेकर अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया है.
वायरल वीडियो में शांशा गांव के युवक पवन कुमार का कहना है कि बीते दिन जब तकनीकी शिक्षा मंत्री उनके गांव आए तो वे भी उनसे मिलने के लिए गए. इस दौरान पवन कुमार ने तकनीकी शिक्षा मंत्री के समक्ष गांव की समस्या को लेकर कुछ बातें कही तो उस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री भड़क गए और युवक पर 420 होने का आरोप भी लगाया.
युवक पवन कुमार का कहना है कि तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सबके सामने 420 होने का आरोप लगाया जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया है. वहीं, उनका परिवार भी काफी परेशान हो गया है. पवन कुमार का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत लाहौल स्पीति पुलिस प्रशासन व एससी कमीशन में भी करेंगे. वहीं, वे पुलिस से अपने परिवार के लिए भी सुरक्षा की मांग प्रदान करेंगे, ताकि उनका परिवार सुरक्षित रह सके.
इस मामले में पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने भी तकनीकी शिक्षा मंत्री को लपेटा है. पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि तकनीकी शिक्षा मंत्री हर जगह जाकर इस तरह का व्यवहार आम जनता के साथ कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की राजनीति तकनीकी शिक्षा मंत्री को नहीं करनी चाहिए और उन्हें सिर्फ क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट