कुल्लू: रामशिला नग्गर वाम तट सड़क मार्ग के साथ लगते पंचायतों के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सेउबाग पुल की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की है. जिला प्रशासन से इस पुल की मरम्मत की मांग उठाई है.
डीसी को सौंपा मांग पत्र
पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मामले को लेकर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मुलाकत कर एक मांग पत्र सौंपा. घाटी में फलों का सीजन शुरू होने से पहले इस पुल की मरम्मत कार्य को भी पूरा करने की मांग उठाई है. गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स का कहना है कि इस पुल से विभिन्न पंचायतों को सुविधा मिलती है.
गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स ने कहा कि इस पुल की हालत काफी दिनों से खराब है. पुल के फटे टूट चुके हैं और उनके किनारों पर लगाई गई तारें भी झूल रही हैं. बबेली की ओर से फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान कंपनी ने पुल को कसने वाले तारों को भी जमीन में दबा दिया है. जिसके चलते इस पुल को नुकसान हो सकता है.
उठाई ये मांग
रोहित वत्स का कहना है कि अगर इस पुल की मरम्मत अच्छे तरीके से होती है तो ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा. ऐसे में या तो इसकी मरम्मत की जाए या फिर से पक्का किया जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. गौर रहे कि सेउबाग पुल का एक किनारा बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण डूब जाता है. जिसके चलते लोगों को वाया रामशिला होकर ही सफर करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Doctor's Day Special: पोशाक की गरिमा को चार चांद लगा रहे हिमाचल के डॉक्टर्स, देश भर में बनाई पहचान