कुल्लू: पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एकबार फिर शिकंजा कसा है है. कुल्लू पुलिस ने कसोल में एक युवक को 772 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चरस को कसोल में बेचने की फिराक में था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है.
पुलिस की एक टीम ने कसोल में एक ढाबे के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रहे एक युवक को रोका. पुलिस को देखकर युवक घबरा गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 772 ग्राम चरस बरामद हुआ. युवक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है.
युवक की पहचान मोहन घारटी (22), पुत्र जीत बहादुर घराटी निवासी गांव दमांग, डाकघर घराटी रेवाती आंचल, जिला रोलपा, नेपाल के तौर पर हुई है. गौर रहे कि इन दिनों पार्वती घाटी में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस नशे की गतिविधियों को लेकर सतर्कता बरत रही है.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस चरस तस्करी की आशंका को देखते हुए इन दिनों कई जगहों पर नाका लगा रही है. इसके तहत पुलिस ने कसोल में एक युवक को चरस के साथ पकड़ा है. आरोपी से कड़ी पूछताछ चल रही है.