कुल्लू: अगर आप सोशल मीडिया के बहुत से प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है. इंटरनेट पर स्कैम करने और लोगों को लूटने के बहुत से तरीके आजकल इस्तेमाल किए जा रहे हैं. आपने बैंकिग के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने के बारे में कई बार सुना होगा. इंटरनेट पर स्कैम करने के हजारों तरीके मौजूद हैं और अब तो अश्लील वीडियो कॉल (Nude Video Call) के जरिए भी लोगों को फंसाया जा रहा है.
कुछ ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में सामने आया है. जहां कुल्लू जिले के कटराई में एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर उससे 15 लाख 88 हजार रुपये की ठगी हुई है. वहीं, बार-बार पैसे मांगे जाने पर अब पीड़ित व्यक्ति ने कुल्लू पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटराई के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि बीते दिनों से एक युवती की कॉल आई थी और उसके बाद युवती के द्वारा उसे वीडियो कॉल भी की गई.
वीडियो कॉल करने वाली युवती ने उसे (fraud in kullu) अश्लील बातें करनी शुरू कर दी और एक वीडियो कॉल के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली. उसके बाद से ही युवती के द्वारा उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. हालांकि पहले उसके कहने पर कुछ रुपये उसके द्वारा भेजे गए अकाउंट नंबर भेज दिए, लेकिन उसके बाद भी युवती के द्वारा पैसों की डिमांड जारी रही. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उसे दिल्ली से फोन आया कि आपका मामला दिल्ली क्राइम ब्यूरो में दर्ज हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसे में अगर व्यक्ति गिरफ्तारी से बचना चाहता है तो वह एक खाते में पैसे जमा करवाएं. ऐसे में उक्त व्यक्ति ने तंग होकर कुल पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया (Cyber Crime in Kullu) कि अब उक्त व्यक्ति के द्वारा इस बारे कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति से अभी तक 15 लाख 88 हजार रुपये की ठगी की गई है. वहीं, उन्होंने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया है कि कोई इस तरह की कॉल उनके फोन नंबर पर आती है तो वैसे अनदेखा करें. ताकि इस तरह की ठगी के मामले से बचा जा सके.
ऐसे बचें: बता दें कि अब अगर आप सोच रहे हैं कि वीडियो कॉल से स्कैम कैसे किया जा सकता है तो हम आपको बता दें कि ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जिनमें पहले एक न्यूड वीडियो कॉल किया जाता है. अगर कॉल रिसीव हो जाता है तो वीडियो रिकॉर्ड कर उस शख्स को धमकाया जाता है कि पैसे न दिए तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी. इस तरह से स्कैम करने के लिए रैंडम नंबरों लोगों को वीडियो कॉल किया जाता है. कॉल में हाफ न्यूड लड़कियां नजर आती हैं और इसका स्क्रीन शॉट या वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी जाती है.
इस स्कैम से खुद को बचाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आप रैंडम नंबरों से वीडियो कॉल को रिसीव न करें. अपने फोन में ऐसे ऐप्प रखें जिनसे आपको पता चल जाए कि कॉल किस जगह से और किस नाम से आ रही है. अगर आपको जरा भी शक हो तो कॉल रिसीव ना करें. अगर गलती से आप कॉल उठा लेते हैं तो उन सभी नंबरों को ब्लॉक कर दें जिनसे आपसे संपर्क किया गया है. ऐसी कोई भी घटना होने पर सीधे पुलिस से शिकायत करें.
ये भी पढे़ं- शिमला से 'NPS पर चोट OPS को वोट' अभियान का आगाज, बोले- मांग नहीं मानी तो मिशन रिपीट नहीं होगा डिलीट