ETV Bharat / city

अब खराब मौसम में भी भुंतर हवाई अड्डा पर उतर सकेंगे विमान, थाची में स्थापित होगा DVOR सिस्टम

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा में खराब मौसम भी विमानों की उड़ान में बाधा नहीं बन (Kullu Bhuntar airport) पाएगा. यहां पर थाची में एक सिस्टम एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा स्थापित किया जा रहा है. जिसकी मदद से खराब मौसम में भी विमान उतर सकेंगे और सैलानियों को आने-जाने में बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

Kullu Bhuntar airport
भुंतर हवाई अड्डा
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:32 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा में खराब मौसम भी विमानों की उड़ान में बाधा नहीं बन (Kullu Bhuntar airport) पाएगा. यहां पर थाची में एक सिस्टम एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा स्थापित किया जा रहा है. जिसकी मदद से खराब मौसम में भी विमान उतर सकेंगे और सैलानियों को आने-जाने में बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए मंडी के थाची में डॉप्लर वेरी हाई ओमनी रेंज (डीवीओआर) सिस्टम इंस्टॉल किया (DVOR system installed in Mandi) जाएगा. इसे स्थापित करने के लिए पांच मई को टीम थाची पहुंचेगी.

शुक्रवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कम्युनिकेशन नेविगेशन एंड सर्विलांस (सीएनएस) के महाप्रबंधक उत्तरी क्षेत्र एसआर महतो ने डीवीओआर सिस्टम लगाने के लिए साइट का निरीक्षण किया और जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया. डीवीओआर सिस्टम इंस्टाल करने के बाद भुंतर हवाई अड्डे पर विमान किसी भी मौसम और समय में उतर सकेंगे. इससे विमान को सही दिशा मिलेगी. डीवीओआर और डीएमई सिस्टम भुंतर हवाई अड्डे से लगभग 60 किमी दूर थाची स्थित पहाड़ी पर स्थापित किया जा रहा है.

इसकी सहायता से विमान का पायलट हवा में जहाज की दिशा तथा दूरी का सटीक अनुमान लगा सकता है. इससे लगभग 200 मील ऊंचाई पर उड़ने वाले सभी विमानों को सहायता मिलेगी. गौर रहे कि दिल्ली से भुंतर के बीच उड़ान के बीच कई बार विमान खराब मौसम के कारण लैंड नहीं कर पाता है. जहाज को वापस चंडीगढ़ लौटना पड़ता है. ऐसे में अब ऐसी समस्या नहीं रहेगी. भुंतर हवाई अड्डे के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण हवाई सेवा को बेहतर विस्तार देने के लिए प्रयासरत है. पांच मई को थाची मंडी में डीवीओआर और डीएमई सिस्टम स्थापित करने के लिए टीम आएगी.

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा में खराब मौसम भी विमानों की उड़ान में बाधा नहीं बन (Kullu Bhuntar airport) पाएगा. यहां पर थाची में एक सिस्टम एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा स्थापित किया जा रहा है. जिसकी मदद से खराब मौसम में भी विमान उतर सकेंगे और सैलानियों को आने-जाने में बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए मंडी के थाची में डॉप्लर वेरी हाई ओमनी रेंज (डीवीओआर) सिस्टम इंस्टॉल किया (DVOR system installed in Mandi) जाएगा. इसे स्थापित करने के लिए पांच मई को टीम थाची पहुंचेगी.

शुक्रवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कम्युनिकेशन नेविगेशन एंड सर्विलांस (सीएनएस) के महाप्रबंधक उत्तरी क्षेत्र एसआर महतो ने डीवीओआर सिस्टम लगाने के लिए साइट का निरीक्षण किया और जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया. डीवीओआर सिस्टम इंस्टाल करने के बाद भुंतर हवाई अड्डे पर विमान किसी भी मौसम और समय में उतर सकेंगे. इससे विमान को सही दिशा मिलेगी. डीवीओआर और डीएमई सिस्टम भुंतर हवाई अड्डे से लगभग 60 किमी दूर थाची स्थित पहाड़ी पर स्थापित किया जा रहा है.

इसकी सहायता से विमान का पायलट हवा में जहाज की दिशा तथा दूरी का सटीक अनुमान लगा सकता है. इससे लगभग 200 मील ऊंचाई पर उड़ने वाले सभी विमानों को सहायता मिलेगी. गौर रहे कि दिल्ली से भुंतर के बीच उड़ान के बीच कई बार विमान खराब मौसम के कारण लैंड नहीं कर पाता है. जहाज को वापस चंडीगढ़ लौटना पड़ता है. ऐसे में अब ऐसी समस्या नहीं रहेगी. भुंतर हवाई अड्डे के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण हवाई सेवा को बेहतर विस्तार देने के लिए प्रयासरत है. पांच मई को थाची मंडी में डीवीओआर और डीएमई सिस्टम स्थापित करने के लिए टीम आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.